Viral Video: चलती ट्रेन में शख्स को मिली तालिबानी सजा, रेलवे कर्मचारी और TTE ने बेल्ट-जूतों से की पिटाई
Train Assault Viral Video: इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो गुस्से से भरा हुआ है, लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसी तालिबानी सजा रेलवे कर्मचारी कैसे किसी को दे सकते हैं.
Train Assault Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, कुछ वीडियोज काफी भयानक होते हैं, जिनमें इंसान जानवरों की तरह बिहेव करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारतीय रेलवे की किसी ट्रेन का बताया जा रहा है, जिसमें टीटीई और रेलवे कर्मचारी मिलकर एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. इस पिटाई का कुछ यात्रियों ने वीडियो बना लिया, जो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है.
रेलवे कर्मचारी ने बेल्ट से दी थ्री डिग्री
पुलिस जैसी थ्री डिग्री का इस्तेमाल कर रहे इन रेलवे कर्मचारियों ने शख्स को पीट-पीटकर लगभग अधमरा कर दिया. चलती ट्रेन में ये सब कुछ होता रहा और लोग देखते रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि काले कोट में टीटीई शख्स के ऊपर बैठा हुआ था और उसे जमीन पर दबोचा है. वहीं दूसरा रेलवे कर्मचारी बेल्ट निकालकर लगातार उस शख्स को पीट रहा है.
TTE ने जूते से भी किया वार
वीडियो में गाली-गलौच भी काफी ज्यादा है, इस दौरान टीटीई को बोलते हुए सुना जा सकता है कि इसकी डंडे से पिटाई करो. यानी बेल्ट से पिटाई करने से भी टीटीई साहब का मन नहीं भरा. दूसरी क्लिप में देखा जा सकता है कि टीटीई खुद खड़े होकर अपने जूते से नीचे पड़े शख्स के सिर पर वार करते हैं. इस निर्मम तरीके से हो रही मारपीट को देखकर जब कुछ लोग रुकने के लिए बोलते हैं तो उन्हें भी शांत कराया जाता है.
रेलवे के गुंडे?@AshwiniVaishnaw टीटीई ने ही पैसेंजर को पिटवाया. अटेंडेंट ने जमकर चलाई बेल्ट#IRCTC #IndianRailways #AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/Djjs3ca2Ln
— Sambhava (@isambhava) January 9, 2025
लोगों ने रेल मंत्री को किया टैग
इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो गुस्से से भरा हुआ है, लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसी तालिबानी सजा रेलवे कर्मचारी कैसे किसी को दे सकते हैं. इन्हें किसने ऐसा करने का अधिकार दिया है. एक यूजर ने लिखा कि रेलवे यही फाइव स्टार सर्विस लोगों को दे रहा है. वहीं बाकी यूजर्स इन दोनों कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. लोग इन्हें रेलवे के गुंडे बता रहे हैं और रेल मंत्री को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - महंगा फोन नहीं खरीद पाया तो गुस्से में आकर छोड़ दी नौकरी, रेजिग्नेशन वाला मेल हो रहा वायरल