Wolf Viral Video: 'जल ही जीवन है' यह कहावत हम सभी ने सुनी ही है. धरती पर पाए जाने वाले सभी जीवों के साथ ही पेड़-पौधों को भी जिंदा रहने और हरा-भरा रहने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है. फिलहाल लगातार हो रही पेड़ों की कटाई और पानी की बर्बादी के कारण धरती पर कई जगह लोगों के साथ ही जानवरों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में आए दिन हम इंसानों के साथ ही जानवरों को काफी दूर का सफर करते देखते हैं.


हाल ही के दिनों में हमने गिलहरी से लेकर दूसरे प्यासे जानवरों को इंसानों के पास आकर पीने की लिए पानी की गुहार लगाते देखा है. फिलहाल इन दिनों ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें प्यासे भेड़िए को रेगिस्तान से निकल कर एक शख्स के पास आते देखा जा रहा है. जिसके बाद शख्स उसे पानी पीने के लिए देता है और वह भेड़िए फटाफट पानी पीने लगता है.






भेड़िए को पानी पिला रहा शख्स


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर यह वीडियो @_B___S नाम के अकाउंट के साथ ही आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने भी पोस्ट किया है. वीडियो में एक भेड़िया रेगिस्तान से निकलकर वहां घूमने आए एक पर्यटक के पास आता है और वह शख्स उस भेड़िए की ओर अपनी पानी की बोतल बढ़ा देता है. जिससे गिर रहे पानी को भेड़िया लगातार अपनी जीभ से पीने लगता है.


वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज


भेड़िए की प्यास बुझने के बाद शख्स उसके शरीर को ठंडा करने के लिए उसके ऊपर पानी को छिड़क देता है. जिससे भेड़िए को काफी राहत मिलती है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12.3 मिलियन तकरीबन एक करोड़ 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स भेड़िए को पानी पिला रहे शख्स की सराहना कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि इस तरह से जानवरों और इंसानों का मिलना सही नहीं है.


यह भी पढ़ेंः Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी... गजब है टाइमिंग