Trending Video: घर पर अक्सर आपने पालतू पक्षियों को पलते देखा होगा. आजकल के इस महंगाई के ज़माने में और रोजमर्रा की जिंदगी में अधिक व्यवस्तता के कारण लोग अपना ये शौक भी कम करते जा रहे हैं. लेकिन एक साथ हजारों पक्षियों (Birds) को अनाज खिलाना बिलकुल अलग और नेक सोच है. वायरल वीडियो में एक आदमी कई किलो अनाज एक छत पर बिखेरता दिखाई देता है. ये छत बहुत बड़ी होती है. जैसे जैसे आदमी छत पर अनाज बिखेर रहा होता है वैसे वैसे आसमान की ओर जाते कैमरे में सैकड़ों पक्षी कैद हो जाते हैं.


ये सभी पक्षी इंतजार कर रहे होते हैं कि कब वो नीचे आकर अपना दाना पानी लेंगे. चूंकि ये आदमी हर रोज इसी तरह अनाज के दाने छत पर पक्षियों के लिए डालता है इसलिए पक्षी बेसब्री से इनको खाने का इंतजार करते रहते हैं. जैसे ही आदमी छत से कुछ दूर जाता है वीडियो में ढेर सारे तोते छत पर आते दिखाई देते हैं. सभी तोते अनाज के दाने खाने में व्यस्त हो जाते हैं. एक साथ सैकड़ों रंग बिरंगे तोतों को एक साथ देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है.


वीडियो देखें:




वीडियो देख गदगद हुआ नेटीजेंस का दिल


वीडियो को देखकर नेटीजेंस बहुत खुश हैं और इस आदमी की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. वीडियो देखकर वाकई यही लगता है कि इस आदमी का दिल कितना बड़ा है और कई मायनों में असल में इंसान कहलाने  के लायक है.


वीडियो को मिले लाखों व्यूज़


ऑनलाइन शेयर करते ही ये वीडियो वायरल हो गया और अभी तक इस वीडियो को 5.3M यूजर्स देख चुके हैं वहीं 318k यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: मंदिर में बंदरों को बांटी आइसक्रीम, यूजर्स से पूछा ये सही है या गलत


Watch: गौ माता को खाना खिलाती और फिर kiss करती बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा!