Trending Video In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई रोचक वीडियो को वायरल होते देखा जा रहा है. इन दिनों एडवेंचर वीडियो को अच्छा-खासा पसंद किया जाता है. एडवेंचर वीडियो यूजर्स को अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेने पर मजबूर कर देते हैं. ज्यादातर एडवेंचर स्पोर्ट्स पसंद करने वाले यूजर्स इन वीडियो को तेजी से अपने दोस्तों के साथ शेयर करते देखे जाते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को पैरामोटर से उतरते हुए पिरामिड के ऊपर उड़ते देखा जा सकता है. वीडियो देख यूजर्स काफी रोमांचित हो रहे हैं. वहीं आश्चर्यजनक फुटेज में पिरामिड और स्फिंक्स सहित सुंदर प्राचीन मिस्र की वास्तुकला को हवा में ऊपर से देखना काफी पसंद किया जा रहा है.
वीडियो काफी एडवंचर्स होने के कारण तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे 35 वर्षीय यानिस टेर्ज़िस ने कैप्चर किया है. जिसके लिए यानिस टेर्ज़िस ने पैरामोटर का इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है कि पैरामोटर अनिवार्य रूप से एक नियमित पैराग्लाइड है, जिसमें एक बड़ा पंखा लगा होता है. यानिस टेर्ज़िस ब्राजील के कैंपिनास में एक मनोरोग चिकित्सक हैं. उनका कहना है कि 'अधिकांश पैरामोटर पायलट सुरक्षा सावधानियों का ध्यान रखते हुए ऊंची उड़ान भरते हैं.'
वीडियो में यानिस टेर्ज़िस को मिस्त्र की पिरामिड को छूने के लिए उसके काफी करीब जाते देखा जा सकता है. पिरामिड के नजदीक पहुंचते ही यानिस पिरामिडों के ऊपर अपने पैर की नोंक से छूते दिखाई दे रहे हैं. पिरामिड को छूने को लेकर उनका कहना है कि '"कभी-कभी मैं अपनी उड़ानों में थोड़ा जोखिम भरा होना पसंद करता हूं और अद्भुत शॉट्स और वीडियो प्राप्त करने के लिए जमीन और इमारत के करीब जाता हूं.'