Viral Video: नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे की लोगों ने की मरम्मत, पोल खुली तो ऐसे हुई धुनाई
Bihar Viral Video: बिहार के गया में एक दूल्हा नकली बाल यानी कि विग लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था. जैसे ही दुल्हन के घर वालों को पता चला कि लड़का गंजा है तो सबने मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
Bihar Viral Video: शादी में दहेज को लेकर अक्सर विवाद होने की खबरें सामने आती है. कई बार तो दहेज के चलते दुल्हन मंडप में ही शादी करने से मना कर दी. ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जिसमें दहेज की वजह से दूल्हे की पिटाई कर दी गई हो. इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल इस शादी में दूल्हा नकली बाल लगाकर शादी करने पहुंचा था, लेकिन दूल्हे को ऐसा करना भारी पड़ गया.
नकली बाल लगाकर दूल्हे की हुई पिटाई Video
बिहार में 'पकड़ौआ विवाह' के बारे में आपने तो बहुत सुना होगा, लेकिन आज आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. बिहार के गया में एक दुल्हा नकली बाल यानी कि विग लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था. हालांकि शादी से ठीक पहले दूल्हे की पोल खुल गई, जिसके बाद दुल्हन के घर वालों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्हा बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है, लेकिन दुल्हन के घर वाले उसे मारते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दुल्हन के घर वालों को अचानक पता चला कि लड़का गंजा है और यह उसकी दूसरी शादी है, जिसके बाद उसकी पिटाई शुरू हो गई.
गया में पोल खुलने पर गंजे दूल्हे की जमकर धुनाई, नकली बाल लगाकर दूसरी शादी रचाने पहुंचा था शख्स। डोभी थाना अंतर्गत बजौरा गांव का है मामला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।#Gaya #ViralVideos #Bihar #BiharPolice #SupremeCourt #Nepal #PanchayatElectionResult #Article370 pic.twitter.com/rZxZaJTtoz
— 🚩🚩Amit kumar 🚩🚩 (@Asurr_2) July 12, 2023
हर किसी ने दूल्हे पर हाथ साफ किया
वीडियो में लड़का बिल्कुल दूल्हे की वेशभूषा में नजर आ रहा है. उसे देखकर यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वह गंजा है. इस वीडियो में दुल्हा के पास एक लड़का बैठा नजर रहा है, जो रो रहा है. वीडियो में दुल्हन पक्ष के लोग इतने गुस्से में नजर आ रहे हैं कि वहां खड़ा हर शख्स दूल्हे को मारने की कोशिश करता है. वहीं वीडियो में कुछ लोग नाई को बुलाकर दूल्हे के बाल काटने की बात कर रहे हैं, जिसके बाद दुल्हा हाथ जोड़कर माफी मांगता है.
ये भी पढ़ें: Bengaluru: महिला ने बस कंडक्टर की उतरवा दी टोपी, नियमों का हवाला देकर पहले डराया फिर... Video Viral