Ram Mandir Tattoo: पिछले महीने 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई बड़े लोग शामिल हुए थे. दूर दराज और देश विदेश से भी बहुत सारे लोग भगवान राम के इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या आए हुए थे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भगवान राम के प्रति लोगों की भक्ति सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक शख्स ने भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति का एक अलग ही लेवल दिखाया है. शख्स ने अपने शरीर पर भगवान राम का टैटू बनवाया है साथ ही राम मंदिर का भी टैटू बनवाया है.
शरीर पर बनवाया श्रीराम और राम मंदिर का टैटू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपने शरीर पर टैटू बनवाता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स की पीठ पर टैटू आर्टिस्ट ने भगवान राम का टैटू बनाया है. इसके बाद वह पीठ के निचले हिस्से पर एक और टैटू बनाने जा रहा है. यह टैटू अयोध्या के भव्य राम मंदिर का है. टैटू आर्टिस्ट ने बड़े ही शानदार तरीके से भगवान राम की आकृति बनाई है और उसके बाद उतने ही शानदार तरीके से उसने राम मंदिर का टैटू भी पीठ पर बनाया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लोगों को नहीं लगा अच्छा
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ranjeet_rajak_15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 10 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में एक शख्स की भगवान राम के प्रति भक्ति दिखाई दे रही है. उसने अपने शरीर पर भगवान राम और राम मंदिर का टैटू बनवाया है. लेकिन लोगों को उसका यह पसंद नहीं आ रहा है. बहुत से लोगों ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' अरे यह गलत है ऐसा नहीं करना चाहिए.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' माना आप राम जी के भक्त हैं लेकिन यह सही जगह नहीं है.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए शख्स को नसीहत ही दे डाली उन्होंने लिखा 'हमारे राम चंद्र जी ये सब करने को नहीं बोलते उनके लिए कुछ स्पेशल करके दिखाना है तो उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारो भाई, जय श्री राम.'
यह भी पढ़ें: शख्स ने कार को बना दिया हवाई जहाज, हवा में उड़ाकर धरती पर इस तरह किया लैंड, देखने वाले बजाते रहे तालियां