Trending Video: लड़कियों के सजने संवरने की शुरुआत होती है वैक्स करने से... वैक्स करना हर किसी को पसंद होता है, क्योंकि वैक्स करने से शरीर पर अलग ही तरह का ग्लो आता है और बॉडी एक दम फ्रेश दिखने लगती है. बता दें कि वैक्स से बॉडी के गैर जरूरी बालों को हटाया जाता है. हालांकि वैक्स करना दर्दनाक भी हो सकता है. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वैक्स करने के ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा ही वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी दाढ़ी के बालों को वैक्स करवा रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी दाढ़ी के बालों को वैक्स करवा रहा है. शख्स की दाढ़ी पर बाल पूरी तरह से भरे हुए हैं. देखने में यह बड़ा दर्दनाक नजर आ रहा है. यूजर्स का इस पर कहना है कि यह खुद के साथ जुल्म है. शरीर के किसी पार्ट पर जहां कम बाल हों वैक्स करने में दर्द का अहसास होता है, लेकिन सोचने वाली बात है कि शख्स ने अपनी दाढ़ी के बालों को कैसे वैक्स करवा लिया. क्या उसे होने वाले दर्द का अंदाजा नहीं था. वीडियो में वैक्स करने वाला वैक्स के सोल्यूशन को शख्स की दाढ़ी पर लगाता है और उसे बालों समेत खींच लेता है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Instablog9ja नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 4 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है भाई ने जिंदगी में बहुत दर्द देखे हैं इसलिए यह दर्द इसके लिए कुछ भी नहीं है. एक और यूजर ने लिखा..इसने इतने दर्द को सहन कैसे किया. यह मजाक नहीं है.
यह भी पढ़ें: Viral post: कहां की रहने वाली हैं ध्रुव राठी की पत्नी, पाकिस्तान का बताकर तस्वीरें हो रही थीं वायरल