Accident Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर हैरान करने वाली चीज देखने को मिल जाती हैं. आए दिन ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं जिन्हें देखने के बाद आप चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक हैरतअंगेज वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाइक चला रहे युवक का कार से भंयकर एक्सीडेंट हो जाता है. शुरू में एक्सीडेंट देख के लगता है कि इस व्यक्ति का बचाना बेहद मुश्किल है. लेकिन बाइक चला रहे व्यक्ति को एक खरोंच भी नहीं आती. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


एक्सीडेंट में बचा युवक हुआ चमत्कार


कबीर दास जी का एक दोहा है 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय'. इस दोहे का मतलब है कि जिस इंसान के ऊपर भगवान की कृपा है बाल भी बांका नहीं कर सकता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही दोहा दोहराएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में तेज रफ्तार कार करती हुई दिखाई दे रही है. तो वहीं उसके सामने से एक तेज रफ्तार बाइक भी आती हुई दिखाई दे रही है. कार और बाइक एक दूसरे के सामने आ जाते हैं. और भयंकर एक्सीडेंट हो जाता है. 


बाइक सवार का हेलमेट हवा में उड़कर दूर जा गिरता है और वह खुद हवा में उड़ते हुए गाड़ी के बगल में आकर गिरता है और किसी स्टंटमैन की तरह खड़ा हो जाता है. एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि गाड़ी का आगे का बोनट टूट गया. लेकिन बाइक सवार युवक को कुछ भी नहीं हुआ. वीडियो में आगे वह कार चालक से  इशारों में पूछता है कैसे गाड़ी चला रहे हो. लोग इस शख्स की जान बचने को चमत्कार मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






 


लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @BannedVlds नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'क्या यह स्पाइडर-मैन था.' एक और यूजर ने लिखा है '0.2 सेकंड में दुनिया का सबसे अनलकी इंसान से सबसे लकी इंसान बन गया.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'भाई मेरा नया फेवरेट सुपर हीरो है.'


यह भी पढे़ं: Video: '...स्वाहा', हर विषय में 99 नंबर लाने के लिए स्टूडेंट्स ने किया सामूहिक हवन, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी