शख्स ने छाती पर गुदवाया रतन टाटा के चेहरे वाला टैटू, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रतन टाटा के एक फैन ने उन्हें बड़े अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. शख्स ने अपनी छाती पर रतन टाटा का टैटू गुदवाया और उन्हें भगवान का दर्जा तक दे डाला.
Trending Video: दुनिया कई महान लोग ऐसे हैं जिन्हें लोग दिल से फॉलो करते हैं और उन्हें अपना आइडल मानते हैं. हाल ही में भारत के बड़े उद्योगपति रतन टाटा का इंतकाल हुआ, इस खबर ने देश के लाखों लोगों को झकझोर दिया. रतन टाटा के चाहने वाले इस बात से अब तक उभर नहीं पाए हैं. ऐसे में हर कोई अपने अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. हाल हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रतन टाटा के एक फैन ने उन्हें बड़े अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. शख्स ने अपनी छाती पर रतन टाटा का टैटू गुदवाया और उन्हें भगवान का दर्जा तक दे डाला.
शख्स ने छाती पर गुदवाया रतन टाटा का टैटू
वायरल वीडियो भारत के मशहूर टैटू आर्टिस्ट themustache_tattoo ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया, जहां उन्होंने अपने यहां एक शख्स की छाती पर रतन टाटा का टैटू बनाया. शख्स रतन टाटा की एक तस्वीर लेकर आया और इसे अपनी छाती पर बनवाने की बात कही, इसके बाद टैटू आर्टिस्ट ने हूबहू उस तस्वीर को शख्स की छाती पर उतार दिया. इसके बाद शख्स से जब पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो शख्स ने बताया कि मैं रतन टाटा को अपना भगवान मानता हूं और उन्होंने हमारी मदद की है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल
रतन टाटा को भगवान मानता है शख्स, ये रही वजह
शख्स ने बताया कि मेरा एक दोस्त कैंसर से जंग लड़ रहा था, हमने देश के कई हॉस्पिटल में उसके इलाज के लिए पता किया तो खर्चा लाखों में था. इसके बाद किसी ने हमें टाटा ट्रस्ट जाने की सलाह दी, हम वहां पहुंचे और मालूम किया तो पता लगा कि यहां कैंसर का इलाज एक दम मुफ्त में हो जाएगा. हमने अपने दोस्त को वहां एडमिट करवाया और 1 से 1.5 साल में वो रिकवर होकर घर स्वस्थ हो गया. आगे शख्स ने कहा कि रतन टाटा आपके और हमारी तरह न जाने कितने लोगों का इलाज मुफ्त करवाते थे. हम सब भी मदद करते हैं, लेकिन रतन टाटा की तरह मदद हर कोई नहीं कर सकता. मैं भी आगे जाकर उनकी तरह लोगों की मदद करना चाहता हूं. वो मेरे लिए रियल लाइफ गॉड हैं.
यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को अब तक 8.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भारत ने अपना कोहिनूर अब खोया है. एक और यूजर ने लिखा...रतन टाटा सच्चे सेवक थे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...रतन टाटा को भारत रत्न की जरूरत नहीं है, वो खुद एक रत्न थे.
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह