Trending News: मसाज लेना और मसाज कराना हर किसी को आराम देता है. जब बहुत थकान हो जाती है तो इंसान आराम पाने के लिए पैसा खर्च करने से पहले जरा नहीं सोचता और चला जाता है महंगे मसाज पार्लर में. जहां बेहतरीन तकनीक वाली मसाज कुर्सियां मौजूद होती है और प्रोफेशनल मसाजर उन्हें मसाज देते हैं. ऐसे में लोग मसाज कराते हुए कई बार गहरी नींद में भी चले जाते हैं जिसके परिणाम उन्हें बाद में भुगतने पड़ते हैं. हाल ही में एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ जब वो मसाज चेयर पर ऐसा सोया कि स्टाफ उसे मसाज पार्लर में ही बंद करके चले गया.
मसाज पार्लर में बंद हो गया शख्स
एक शख्स को मदद के लिए ट्वीट करना पड़ा, जब वह मसाज कुर्सी पर सो जाने की वजह से एक डिपार्टमेंटल स्टोर में बंद हो गया. जापान में एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में झपकी लेने के बाद जब वह शख्स जागा तो उसे दुकान का फर्श सुनसान दिखाई दिया. ट्विटर हैंडल @_Asphodelus से पहचाने जाने वाले इस ग्राहक को अपनी दुर्दशा पर ट्वीट करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब उसे पता चला कि वह दुकान के अंदर बंद है, और दुकान पर ताला लगाया जा चुका है. अंधेरे और खाली इंटीरियर की अलग अलग तस्वीरें पोस्ट करते हुए, उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया: "ओह यार, मैं अंदर बंद हूं!" तस्वीरों में केएस नामक दुकान के सामने के शटर साफ तौर पर बंद दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस की मदद से आया बाहर
ऐसा माना जा रहा है कि उस शख्स ने अलार्म बजाया, जिससे पुलिस को सूचना मिली, और पुलिस किसी तरह दुकान के मैनेजर से संपर्क करने में कामयाब रही. इसके बाद लगभग 10 पुलिसकर्मियों ने उसकी पुष्टि की और यह जाना कि वह कोई चोर नहीं है.मैनेजर ने उस शख्स से इस बात के लिए माफी मांगी कि ताला लगाते वक्त स्टाफ को यह ध्यान नहीं आया कि वह अभी भी कुर्सी पर बैठा हुआ है. इसके बाद दुकान में बंद हुए उस शख्स ने भी माफी मांगी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह कितनी देर तक सोता रहा.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स ने दे डाली सलाह
पोस्ट को @afdc1257 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...नींद लेना जरूरी है लेकिन इतना भी जरूरी नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...अच्छा हुआ चोर समझ कर पिटाई नहीं की. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब कभी ये शख्स मसाज कराने नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल