तार में दौड़ रहा था 30 हजार वोल्टेज का करंट, तभी शख्स ने तार को पकड़ लिया... फिर जो हुआ वो Video में देखिए
Shocking Video: एक शख्स ने 30 हजार वोल्टेज करंट के तार को हाथ में थाम लिया जिसका वीडियो देखकर आप दंग रह जाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है.
Latest Trending Video: कुछ लोग एडवेंचर में बहुत ज्यादा यकीन रखते हैं और बिना किसी डर के हर चीज का एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को पता होता है कि ऐसे हैरतंगेज एक्सपेरिमेंट करना कभी-कभी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं, लेकिन ये लोग कहां मानते हैं. ऐसा ही एक खतरनाक एक्सपेरिमेंट करने की एक बंदे को सूझी और उसने तीस हज़ार वोल्टेज का करेंट दौड़ रहे तार को अपने हाथ में ले लिया. इस वीडियो को इन दोनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहा है.
इंटरनेट पर चौंकाने वाले ऐसे वीडियो की कोई कमी है, जिसे देखकर देखने वाले के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इन वीडियो में जानवरों से लेकर इंसानों तक की अजीबोगरीब हरकत कैद होती हैं. आज जो वीडियो आप देखने जा रहे हैं, उसमें एक शख्स को हाई वोल्टेज वायर को पकड़ते हुए दिखाया गया है, जिसने इंटरनेट यूजर्स के बीच सनसनी फैला दी है. ये वीडियो आजकल धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है, जिसकी वजह से ये आग की तरह वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे.
वीडियो देखिए:
Man grabbing high voltage electric cable pic.twitter.com/nNv5uujeeY
— Humans Are Metal (@HumanAreMetal) March 31, 2023
क्या है इस वीडियो में...
वीडियों में एक शख्स केवल ऊनी ग्लब्स पहने हुए अपने हाथ से 30 हजार वोल्टेज के बिजली के तार को पकड़ते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले वो बताता है कि इस बिजली के तार से 30 हजार वोल्टेज करंट दौड़ रही है.. ये शख्स कुछ समय तक बिजली के इस तार को पकड़े रहता है और फिर छोड़ देता है. तार छोड़ने के बाद तार से तेज चिड़-चिड़ की आवाज के साथ विद्युत तंरगे निकलती हुई साफ नजर आती हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि इस तारा में सच में करेंट मौजूद है.
वायरल है ये वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको ह्यूमन आर मेटेल नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है. ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 25 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को दो लाख से अधिक लाइक्स के अलावा 19 हजार लोगों ने रिट्वीट भी किया है.
ये भी पढ़ें: सड़क पर दौड़ रही थीं गाड़ियां, अचानक हवा में लहराता हुआ आया प्लेन और क्रैश हो गया...