Bengaluru Rain Viral Video: एक ओर जहां हर कोई तेजी से बदलते समय में अपने बारे में सोच रहा है, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करते नजर आते हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर कुछ ऐसे लोग दिख ही जाते हैं जो बेसहारा की मदद करने से पीछे नहीं हटते. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो सामने आने पर ज्यादातर यूजर्स ऐसे लोगों को रियल लाइफ हीरो बताते हैं.
बता दें कि आईएमडी (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कर्नाटक (Karnataka) में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना व्यक्त की है. इस बीच बीते दिनों बेंगलुरु में हुई झमाझम बारिश के बाद कई हाउसिंग सोसाइटी के बेसमेंट और सड़कों पर पानी भर गया. इस बीच एक अवारा कुत्ते की मदद कर रहे शख्स का वीडियो सामने आया है. जो की काफी पसंद किया जा रहा है.
कुत्ते की मदद करता नजर आया शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को दिव्या स्पंदना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें एक शख्स आवारा कुत्ते को पानी में डूबने से बचाने के लिए उसे बाहर का रास्ता दिखाते देखा जा रहा है. निराशा में आशा की किरण की तरह दिख रहा यह वीडियो, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ ही संदेश दे रहा है कि शहर में पानी भरने के दौरान हमें अपनी सुरक्षा के साथ ही बेजुबान जानवरों का भी ध्यान रखना होगा.
यूजर्स ने की सराहना
वीडियो में देखा जा रहा है कि शख्स उस कुत्ते (Dog) को गहरे पानी में आगे जाने से पहले सही रास्ते का चुनाव कर उस पर चलने को कहता है. जिससे की वह कुत्ता गहरे पानी में अंदर की ओर जाने के बजाए बाहर आ सके. खबर लिखे जाने तक वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया (Social Media) पर 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई कुत्ते को बचा रहे शख्स की सराहना कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Thirsty Snake: गिलास में मुंह डालकर एक सांस में पानी पीते नजर आया कोबरा, नहीं होगा यकीन
Accident Video: महिला ने दिखाई सड़क पार करने की जल्दबाजी, बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा