Hippopotamus Viral Video: जंगलों में पाए जाने वाले कुछ खूंखार और आक्रामक जीव इंसानों के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं. इनमें मगरमच्छ (Crocodile) और हिप्पो (Hippopotamus) भी शामिल है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी एक बाइट की ताकत ही किसी की भी हड्डी का कचूमर निकाल सकती है. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक शख्स को विशालकाय हिप्पो के मुंह में हाथ डालते देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर देखा जा रहा वीडियो हर किसी को हैरत में डाल रहा है. ये देख ज्यादातर लोगों के पसीने छूट गए. वीडियो में दिख रहा शख्स भले ही हिप्पो का केयरटेकर है, लेकिन वह पूरे विश्वास से उसके मुंह के अंदर अपना हाथ डालते नजर आ रहा है. जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं.






हिप्पो के मुंह में शख्स ने डाला हाथ


दरअसल कुछ वजहों से खतरनाक जानवरों को वाइल्ड लाइफ सेंचूरी में बचपन से ही पाला जाता है. ऐसा ज्यादातर तब होता है, जब किसी जानवर की देखरेख करने वाला कोई नहीं होता है. ऐसे हालात में बचपन से ही केयरटेकर के साथ रहने पर जानवरों का इंसान के प्रति लगाव बढ़ जाता है और वह उनके खिलाफ काफी कम आक्रामक नजर आते हैं.


मिले 3 मिलियन व्यूज


फिलहाल हिप्पो (Hippopotamus) के काफी गुस्सैल प्राणी होने के कारण वह किसी को अपने इलाके में घुसपैठ नहीं करने देता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर देखा जा रहा वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख 55 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को ब्रायन नाम के शख्स ने इंस्टग्राम पर शेयर किया है.


इसे भी पढ़ेंः
Video: मेट्रो में घुस सफर के मजे लेते दिखा डायनासोर, शख्स की गोद को बनाया आशियााना


Video: बाइक पर स्टंट दिखाना पड़ा भारी, लास्ट मोमेंट पर बैलेंस बिगड़ने से हुआ बड़ा हादसा