Watch: बिना हारनेस के हवा में पैराग्लाइडर पर लटका शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक दिल-दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को बिना किसी हारनेस के हवा में पैराग्लाइडर पर लटका देखा जा सकता है.
![Watch: बिना हारनेस के हवा में पैराग्लाइडर पर लटका शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो Man hanging on the paraglider in the air without a harness paraglider Shocking Video paraglider Amazing Video Watch: बिना हारनेस के हवा में पैराग्लाइडर पर लटका शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/c125017c92dce49846101bd334d6a4a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई रोमांचक वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसे देख कोई भी दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाएगा. इन दिनों एडवेंचर गेम के शौकीन लोगों का झुकाव पैराग्लाइडिंग के प्रति बढ़ता दिख रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिना सुरक्षा कवच के एक शख्स को हवा में पैराग्लाइडर पर लटके देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो में दिखाई दे रही यह हैरान कर देने वाली घटना चिली के पुएंतो ऑल्टो के लास विज्काचास जियोपार्क में हुई है. वीडियो में एक शख्स को पैराग्लाइडर और एक पायलट को उड़ान के लिए तैयार करने के दौरान अचानक से चली हवा के कारण हवा में उड़ते देखा जा सकता है. जिसे देख सभी के होश उड़ गए हैं.
🔴#AhoraGuayacanFM | Minutos de terror vive instructor de parapente tras volar varios metros por los aires sin ningún tipo de seguridad en los cerros de la comuna de Puente Alto, esto tras no soltar a tiempo el equipo cuando preparaba el vuelo de un compañero pic.twitter.com/B4JwSMBJD1
— Guayacán FM (@guayacanfmcl) February 7, 2022
वीडियो में पैराग्लाइडर और एक पायलट को उड़ान के लिए तैयार होने के साथ ही अपने सभी सुरक्षा गियर और हार्नेस के साथ देखा जा सकता है. उनके साथ एक पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक भी मौजूद था और टेकऑफ़ के लिए उनकी सहायता कर रहा था. दोनों को उड़ान के लिए तैयार करते समय वह व्यक्ति समय पर खुद को वहां से दूर नहीं कर पाया और तेज हवा के झोंके के कारण तीनों हवा में उड़ गए.
इस दौरान उस आदमी ने फ्लाइट को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया. वीडियो में उस शख्स को अनिश्चित रूप से पैराग्लाइडर पर बिना किसी सुरक्षा कवच या गियर के कुछ मीटर मध्य हवा में लटके देखा जा सकता है. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सौभाग्य से, घटना के बाद व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ और उसे सुरक्षित उतार लिया गया था.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी के बाद की रस्मों में दूल्हे से ससुराल में हाथों से लड़ पड़ी नई नवेली दुल्हन! पहले ही दिन हुआ कुछ ऐसा
Watch: मां-बेटे का इससे प्यारा वीडियो नहीं देखा होगा, गरीबी भी नहीं आई आड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)