सोशल मीडिया पर इन दिनों कई इमोशनल और इंट्रेस्टिंग वीडियो की भरमार देखने को मिल रही है. ऐसे कई वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं जिन्हें देख इंसानियत की मिसाल दी जा रही है. वहीं इन वीडियो को देख हर किसी को काफी सुकून भी मिल रहा है. दरअसल हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को सड़क पार करने के दौरान बत्तख और उसके बच्चों की मदद करते देखा जा रहा है.
अमूमन पक्षियों में यह लक्षण पाए जाते हैं कि वह जन्म से ही अपने माता-पिता को फॉलो करते हैं. ऐसा हमें मुर्गियों और बत्तखों के साथ ज्यादा देखने को मिलता है. हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो आए हैं जब जंगल में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे इन पक्षियों को सड़क पर भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है. जिस दौरान एक छोटी सी गलती भी इनकी जान की दुश्मन बन सकती है.
फिलहाल वायरल हो रही क्लिप को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स को एक मादा बत्तख और उसके बच्चों की सड़क पार करने के दौरान मदद करते देखा जा रहा है. शख्स भारी ट्रैफिक को रुकने का इशारा करते नजर आ रहा है, जिससे की सडकों पर चल रहे वाहन कुछ देर के लिए रुक जाते हैं और बत्तख सुरक्षित रूप से सड़क को पार कर जाते हैं.
सोशल मीडिया पर हर कोई इंसानियत को जिंदा रखे इस शख्स की सराहना कर रहा है. ज्यादातर यूजर्स इसे रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है. ट्विटर पर इस वीडियो को 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिले के साथ ही 16 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
महंगाई की मार के बीच पेट्रोल पंप के मालिक ने उठाया ऐसा कदम, तेल लेने के लिए अब पूरी करनी होगी ये शर्त
मछली के जाल में फंसे किंग कोबरा का रेस्क्यू, पानी पिलाकर किया गया शांत