Viral Video: देश में कई ऐसे दुकानदार हैं जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं और घर चलाना में मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंजाब के लुधियाना में एक आदमी ने दिल को छू लेने वाली हरकत की, जिसका वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. उसने एक बुजुर्ग महिला के सड़क किनारे लगे ठेले से सारे फल खरीद लिए. महिला ने उसे बताया कि उस दिन वह सिर्फ 100 रुपये ही कमा पाई थी. यह वीडियो अब लोगों का दिल जीत रहा है.


बिजनेस कंसल्टेंट कवलजीत सिंह छाबड़ा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में महिला कह रही हैं कि वह तीन सालों से फलों का ठेला लगा रही हैं. महिला ने बताया कि वह 62 साल की हैं और सुबह से रात तक फल बेचती हैं. छाबड़ा ने यह कहकर जवाब दिया कि वह उसके पास जो कुछ भी है वह खरीदने रहे हैं. उन्होंने संतरे, सेब और केले खरीदे और अपनी कार की डिक्की में रख दिया. छाबड़ा ने कैप्शन में लिखा, 'जिस तरह से उसने मुझे देखा, मैं उसके दर्द और भावनाओं को महसूस कर सकता था.'




 


शख्स ने लिखा दिल छू लेने वाली बात


छाबड़ा ने कैप्शन में आगे लिखा, 'मैं भगवान का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ऐसे क्षणों के लिए चुना जब मैं किसी की मदद कर सकता हूं. याद रखें, दयालुता के छोटे-छोटे कार्य बड़ा बदलाव ला सकते हैं. हम सभी में किसी के जीवन में रोशनी बनने की शक्ति है और अगर एक बूढ़ी औरत हर दिन कड़ी मेहनत कर सकती है, तो शायद हम सभी को भी यह प्रयास करना चाहिए. आइए दयालुता फैलाएं और एक-दूसरे के लिए मौजूद रहें.' यह वीडियो अब लोगों का दिल जीत रहा है.


ये भी पढ़ें-


In Photos: सपना है या हकीकत! बर्फ की सफेद चादर से लिपटा जयपुर शहर, तस्वीरों पर टिक गई लोगों की नजर