शख्स ने की खतरनाक सांप की मदद, Video देखकर माथा चकरा जाएगा
Shocking Video: ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक आदमी को सड़क पर मौजूद एक बड़े सांप को जंगल की तरफ करते देखा गया है ताकि वो किसी सड़क दुर्घटना का शिकार न होने पाए.
Trending Snake Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी को एक बड़े सांप को उठाते देखा गया है. दरअसल बड़े लंबे सांप को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए एक शख्स उसे उठाकर किनारे करता वीडियो में नजर आता है जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.
आईएफएस अधिकारी (IFS Officer) ने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट (Twitter Post) किया है और कैप्शन में पूछते हुए लिखा है कि, “इस पर आपके विचार. वन्यजीवों के आवास में जाना और परेशान करना या सड़क दुर्घटना से बचाना. वीडियो दक्षिण भारत में रहने वाले महत्वपूर्ण वन्यजीवों का है.” अधिकारी ने वीडियो पर अपने विचार न रखते हुए लोगों से इस अपना विचार रखने के लिए कहा है. पहले आप वीडियो देखिए और खुद इस सवाल का उत्तर ढूंढिए.
वीडियो देखिए:
Your views on it. Going in wildlife habitat & disturbing or saving it from road accident. Video is from important wildlife habitual in south India. @BoskyKhanna pic.twitter.com/7W110lg3CD
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) September 30, 2022
शख्स ने की सांप की मदद
वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि विशाल सांप की मदद करने के लिए ही ये आदमी उससे किसी तरह पकड़कर किनारे करता है. भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कस्वां का शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और नेटिज़न्स ने इस पर कई टिप्पणियां की हैं. वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और 2350 से अधिक लाइक्स इसे ऑनलाइन यूजर्स से अब तक मिल चुके हैं. लोग वीडियो को देखकर इस शख्स की बहादुरी और दिलेरी की तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
तेज़ रफ्तार ट्रक के आगे अचानक आ गया बच्चा, दिल दहला देने वाले Video में देखिए क्या हुआ आगे
एस्केलेटर पर बिल्ली हुई कन्फ्यूज्ड, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी