Watch: ये 'पसूरी' भी हो रहा है हिट, लेकिन वजह कुछ और है
Pasoori Viral Video: 'पसूरी' भारत में छाया हुआ है और इस गाने पर डांस मूव्स करते लोगों को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. गाने को एक शख्स ने बड़ी मेहनत से गाने की कोशिश की है जो वायरल हो गया है.
![Watch: ये 'पसूरी' भी हो रहा है हिट, लेकिन वजह कुछ और है Man hilariously singing pasoori song goes viral on social media Watch: ये 'पसूरी' भी हो रहा है हिट, लेकिन वजह कुछ और है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/75baedfc8f9b3221f95e7a6fd34f28e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Pasoori: पाकिस्तान के कलाकार अली सेठी और शे गिल के पसूरी गाने की दीवानगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पसूरी गाना भारत में सबसे अधिक ट्रेंडिंग गानों (Trending Songs) में से एक है. सोशल मीडिया पर किसी को पसूरी गाने को गाते सुना जा सकता है तो कोई इस पर डांस करके रील (Instagram Reel) बनाता दिख जाता है. इतना ही नहीं बैकग्राउंड में भी यही गाना लगाकर कई लोग वीडियो बनाते नजर आ जाते हैं. ये सभी वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आए हैं.
ऐसा ही एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को इस गाने को गाते सुना जा सकता है और ये बहुत हिट भी हो रहा है. लेकिन इस वजह से नहीं जैसा आप सोच रहे होंगे, बल्कि इसलिए ये वीडियो सिंगिंग वीडियो से ज्यादा एक फनी विडियो बन गया है. इस वीडियो में एक शख्स पसूरी गाने को गाता दिखाई देता है. इस शख्स को जोश से गाना गाते हुए और बोल को सही ढंग से कहने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन वीडियो देखने के बाद, ऐसा प्रतीत होता है कि इस शख्स को गीत और राग से पूरी तरह अनजान था. वीडियो को लास्ट में ये और भी फनी बन जाता है जब सुर खींचने के चक्कर में उसकी आवाज भी खिंच जाता है. जो यूजर्स को बहुत हंसा रहा है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
ये वीडियो देखकर नेटीजेंस अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं. इंस्टाग्राम के एक मेम पेज मल्लू वायरल (Meme page) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. मल्लू वायरल ने "मेंशन दैट सिंगर" के कैप्शन के साथ वीडियो को शेयर करते समय इस गायक की संगीत प्रतिभा का मजाक उड़ाया है.
कोक स्टूडियो पाकिस्तान के सीज़न 14 में रिलीज़ किया गया और आधुनिक बीट्स से जुड़ा पसूरी गाना लोक धुनों की याद दिलाता है. जिसकी वजह से ये दोनों देशों में लोकप्रिय है और सबका फेवरेट बन गया है. अली सेठी और शे गिल का गाया गया युगल गीत (Duet Song) धीरे-धीरे स्पोटिफाई (Spotify) और यूट्यूब (YouTube) के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी भारतीय चार्ट पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गीतों में से एक बन गया है. इस गाने पर सबसे ज्यादा रील वीडियो बनाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला टीचर की कर दी जूतों से पिटाई, वीडियो देखें
Watch Solar Car: श्रीनगर के अहमद ने बनाई सोलर कार, 11 साल की मेहनत रंग लाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)