Viral: चेहरे पर 4 मुक्के खाने के बाद भी हाथ बांधे खड़ा रहा ये शख्स, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
Shocking Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप एक शख्स को दूसरे शख्स से पिटते हुए देखेंगे. 4 मुक्के खाने के बाद भी शख्स के मुंह से आवाज नहीं निकलती.
![Viral: चेहरे पर 4 मुक्के खाने के बाद भी हाथ बांधे खड़ा रहा ये शख्स, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो man hit 4 punches on the face of another person video viral on social media Viral: चेहरे पर 4 मुक्के खाने के बाद भी हाथ बांधे खड़ा रहा ये शख्स, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/5a395780acb89422396c2e1b9cdb5a4c1660474660951457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: हर इंसान में सहन शक्ति (Tolerance) जरूर होनी चाहिए. सहनशीलता से ही इंसान अपने जीवन को आसान बना सकता है, लेकिन कई बार यही सहनशीलता इंसान के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जो हैरान करने वाला होता है. मगर इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद आप हैरान तो होंगे ही, लेकिन आपको गुस्सा भी जरूर आएगा. चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
I wish my life was as stable as his chin 😭 pic.twitter.com/CCkFBX4waU
— Only The Best Fights! (@2020Fights) August 12, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप दो व्यक्तियों को देखेंगे. एक व्यक्ति काफी शांत है और दूसरा उसपर भड़का हुआ. ये शख्स इतने गुस्से में होता है कि दूसरे व्यक्ति को 4-5 मुक्के मार देता है और वो भी चेहरे पर, लेकिन पिट रहा शख्स कोई रिएक्शन नहीं देता और चुपचाप खड़ा रहता है.
इतनी सहनशीलता पहले कभी देखी है?
आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स पिटता रहता है और हाथ पीछे बांध कर रखता है. ये शख्स भाग भी सकता था, लेकिन इसने वहीं खड़े रहने का फैसला लिया. आप इस शख्स की सहन शक्ति देख सकते हैं. इस जमान में ऐसा व्यक्ति शायद ही आपने पहले कभी देखा हो.
5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Only The Best Fights! नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 13 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 5.6 मिलियन बार देखा जा चुका है. 1.41 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Trending: कैसे पूरा हुआ दुनिया के सबसे ऊंचे पुल Chenab Bridge के गोल्डन ज्वाइंट का काम? इस वीडियो में देखिए एक झलक
ये भी पढ़ें- Trending: व्हीलचेयर पर कभी डांस करते दिखे थे Rakesh Jhunjhunwala, देहांत के बाद वायरल हुआ पुराना वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)