Beti Ka Trending Video: ऐसा कहा जाता है कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और कभी भी गलत बात का साथ नहीं देते हैं. बच्चे मन के बिलकुल साफ होते है और जो उनके दिल में होता है वही उनकी जुबान में भी होता है. वो दुनियादारी और छल-कपट से कोसों दूर होते हैं और इसलिए अपने सामने नाइंसाफी होते देख बर्दाश नहीं कर पाते हैं और कभी-कभी उसका विरोध भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक छोटी बच्ची का भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी मां को मार खाता देख, आपने पापा से भिड़ जाती है.


इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) में एक छोटी सी बच्ची को देखा गया है जो अपने पापा को समझा रही होती है कि मां से लड़ना नहीं है. तभी उसका पापा नाटकीय रूप से उसकी मां को एक चाटा जड़ देता है, जिससे बच्ची आगबबूला हो जाती है और पापा को इसके बदले थप्पड़ मार देती है और उंगली दिखाते हुए बोलती है कि मां को मारना नहीं है. इसके बाद ये बच्ची लगातार अपने पापा को अपनी तोतली भाषा में डांटते हुए नजर आती है जो काफी मजेदार लगता है. अपनी मां के लिए पापा से लड़ती इस बेटी को देख आपको भी हंसी आ जायेगी और आप भी इसे मम्मी की परी कहेंगे.


वीडियो देखिए:


 






बेटी का क्यूट वीडियो हुआ वायरल


अपने पापा को बड़ी मासूमियत से समझाती बच्ची के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का काफी मनोरंजन किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नाम की आईडी से शेयर किया गया है. यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि, 'मम्मा की परी.' एक दिन में इस वीडियो ने अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स जूटा लिए हैं, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स ने ढेरों कमेंट्स भी इस वीडियो पर किए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने की कतार में हैं.


ये भी पढ़ें: हेलमेट पहन भैंस की सवारी कर रहा था शख्स, वीडियो देख आप भी कहेंगे- कैसे कैसे लोग हैं