Haridwar News: हर की पौड़ी घाट पर गंगा नदी में शख्स ने फहराया तिरंगा, देखिए वीडियो
Viral Video: हरिद्वार में गंगा नदी के अंदर एक शख्स तिरंगा झंडा फहराता नजर आया है. नदी में तिंरगा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा जा रहा है. क्या आपने देखा ये वीडियो?
![Haridwar News: हर की पौड़ी घाट पर गंगा नदी में शख्स ने फहराया तिरंगा, देखिए वीडियो Man hoisted the tricolor in the Ganga river haridwar video viral on social media Haridwar News: हर की पौड़ी घाट पर गंगा नदी में शख्स ने फहराया तिरंगा, देखिए वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/79480c20eda2881ea723336a34d3785e1659527142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flag Hoisting In River: इस बार 15 अगस्त (15th August) को देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाने जा रहा है. मोदी सरकार (Modi Government) ने इसे आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) नाम दिया है. इसी के तहत अब हर घर तिरंगा अभियान भी सरकार ने शुरू किया है. इसी से प्रेरणा लेकर लोगों ने अलग-अलग जगह तिरंगा फहराना शुरू कर दिया है. हाल ही में एक वीडियो हरिद्वार से सामने आया है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर हरिद्वार (Haridwar) से सामने आया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, एक शख्स ने हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर गंगा नदी के बीच तिरंगा फहराया. इस शख्स का वीडियो तेजी से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है.
जपकर नाम सुधार ले, जन्म-जन्म के पाप ।
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) August 2, 2022
शिव भोले तेरे सभी, करें दूर संताप ।। pic.twitter.com/Ew8tRQ9YSF
आप वायरल वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि एक शख्स गंगा नदी में तिरंगा फहरा (Flag Hoisting In Ganga) रहा होता है. शख्स ने तिरंगा हाथों में लिया है और वो बहाव के साथ तैर भी रहा है. घाट पर इस शख्स को देखने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @umda_panktiyan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. महज 14 घंटे पहले इस वीडियो को शेयर किया गया है और इसे अभी तक 8,400 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 500 से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
समंदर में फहराया तिरंगा
हर घर तिंरगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) के तहत कुछ दिन पहले इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने भी समंदर में तिरंगा फहराया था. अंडरवाटर फ्लैग डेमो के बारे में अधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक बल (India Coast Guard) का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.
ये भी पढ़ें- Viral: जुनून और हिम्मत से भरपूर है ये Swiggy Delivery Boy! देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- Watch: क्या आपको भी है Bullet Train का इंतज़ार? रेल मंत्री ने शेयर किया कंस्ट्रक्शन का वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)