Trending Video: चीन में वो सब होता है जो पूरी दुनिया में कहीं नहीं होता. पूरी दुनिया में मांसाहारी लोग मौजूद हैं और मांस का भक्षण हर किसी का अधिकार है. इस पर बहस होनी ही नहीं चाहिए कि कौन क्या खाएगा, हर किसी को अपनी पसंद का भोजन करने का अधिकार है. ठीक उसी तरह से चीन में भी लोग अपनी अपनी पसंद का खाना खाते हैं. लेकिन हाल ही में एक भारतीय इंफ्लूएंसर ने चीन में एक चौंका देने वाला वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें एक शख्स कुत्ते का मांस पकाता दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में बहस छिड़ गई है.


कुत्ते का मांस पका रहा था शख्स


दरअसल, चीन की सड़कों पर कुत्ते का मांस बेचे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे लेकर एक इंडियन इंफ्लूएंसर को लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. वीडियो की शुरुआत एक बावर्ची से होती है जो कि एक बड़े से लोहे के बर्तन में कुत्ते का मीट पका रहा होता है. पूछे जाने पर एक चाइनीज महिला इसे डॉग मीट करार देती है. इसके बाद वहां साइड में खड़े एक लोडिंग वाहन के अंदर कटने आए कुछ जिंदा कुत्तों को भी देखा जा सकता है.






चीन में 30 प्रतिशत लोग करते हैं डॉग मीट का सेवन


वीडियो में चीन की एक लोकल महिला भारतीय लड़की को कहती दिख रही है कि यहां की स्थानीय आबादी का केवल 20 से 30 प्रतिशत तक का हिस्सा ही इसका सेवन करता है. आगे महिला ने कहा कि यहां अब कल्चर बदल रहा है, और लोग इसे खाना बंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि चीन के दक्षिणी हिस्से में कई लोग कुत्ते के मांस का सेवन करते हैं और यह उनके लिए आम है.


यूजर्स को आ गई घिन्न


वीडियो को wanderingwithpaint नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपने विचार रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे गर्व है कि मैं एक शुद्ध शाकाहारी हूं. एक और यूजर ने लिखा....मानवता यहां शर्मसार हो गई है, सबसे वफादार जानवर इंसान की प्लेट में है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुत्तों के लिए न्याय ढूंढो, यह एक दम गलत हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Video: तुम पाकिस्तानी हो...भारत विरोधी बातें कर रहे युवकों को कैब ड्राइवर ने सिखाया सबक