गर्लफ्रेंड को गोद में बिठाकर बाइक चलाते हुए बनाई रील, अब पुलिस देगी इनाम
Viral Video: कानपुर से सामने आए इस वीडियो में एक शख्स अपनी प्रेमिका को अपनी बाइक की टंकी पर बैठाकर रोमांस करते हुए रील बनाता दिख रहा है. जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा है.
Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के लोग देखे होंगे, इन लोगों के सिर से रील का भूत तो फिर भी उतारा जा सकता है, लेकिन जिसके सिर पर रील के साथ साथ इश्क का भी भूत चढ़ा हो तो फिर उसका इलाज तो हकीम भी नहीं कर सकता. ऐसा हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो छपरीपन को पूरी तरह से जस्टिफाई कर रहा है.
कानपुर से सामने आए इस वीडियो में एक शख्स अपनी प्रेमिका को अपनी बाइक की टंकी पर बैठाकर रोमांस करते हुए रील बनाता दिख रहा है. जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा है, अब पुलिस से दोनो के सिर चढ़े इश्क के भूत को उतारने की उम्मीदें यूजर्स कर रहे हैं.
बाइक के फ्यूल टैंक पर लड़की को बैठा रोमांस करता दिखा शख्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अपनी पावर बाइक पर माशूका को बैठाकर बेसाख्ता किस किए जा रहा है, इस दौरान बाइक सड़क पर फर्राटे भर रही है और कपल का रोमांस अपने चरम पर है. साथ ही में दूसरी बाइक पर चल रहे उसके साथी ने कपल का ये वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई, नतीजन मामला पुलिस के पास पहुंचा और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Reel जो न कराए.... कानपुर में चलती बाइक पर रोमांस हो रहा है. बाइक की टंकी पर बैठी लड़की गले में बाहें डालकर झूम रही है. pic.twitter.com/bOMWfzi20w
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) January 11, 2025
शख्स का ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का है पुराना इतिहास
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी इस शख्स के नाम 10 तरह के चालान कट चुके हैं. शख्स कानपुर के आवास विकास क्षेत्र में रहता है और उसका स्टंट करके यातायात नियमों को तोड़ने का एक बुरा इतिहास रहा है. इससे पहले भी शख्स ने कानपुर की सड़कों पर इस तरह के खतरनाक स्टंट अंजाम दिए हैं. वीडियो में शख्स बगैर हेलमेट बाइक चला रहा है और उसकी माशूका बाइक के फ्यूल टैंक पर शख्स की ओर मुंह करके बैठी है.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई तुम्हारे मां बाप तुम्हें मारते नहीं हैं क्या? एक और यूजर ने लिखा....कैसे कर लेते हो ये भाई, हमें भी सिखाओ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जिस लड़की को तेरी जान की परवाह नहीं है, वो क्या तुझसे प्यार करेगी.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा