शख्स ने एक झटके में दबोचा किंग कोबरा, फूंकार मारते हुए किया हमला और उसके बाद...; देखें खौफनाक वीडियो
थाईलैंड का एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बड़ी आसानी से जहरीले कोबरा को पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. उस शख्स के चेहरे पर डर की बजाए मुस्कान दिखाई दे रही है.

Trending Video: "सोचिए, आप किचन में हों और चाय बना रहे हों या फिर अपने घर के सोफे पर बैठे टीवी देख रहे हों और अचानक आपकी नजर सिंक के पास रेंगते एक विशाल किंग कोबरा पर पड़े. दिल की धड़कनें तेज हा जाएंगी और सांसें थमी सी महसूस होंगी. तभी एक शख्स आता है और बिना किसी डर के उस जहरीले नाग को चुटकियों में काबू कर लेता है. थाईलैंड में ऐसी ही एक खौफनाक घटना कैमरे में कैद हुई, जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया. थाईलैंड का एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बड़ी आसानी से जहरीले कोबरा को पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और उस शख्स के चेहरे पर डर की बजाए मुस्कान दिखाई दे रही है.
शख्स ने बड़ी आसानी से पकड़ लिया किंग कोबरा
वायरल वीडियो फुटेज में एक शख्स बड़ी शांति से और चेहरे पर मुस्कान लिए एक बड़े से किंग कोबरा को पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि इसका साथी कोबरा की पूंछ को एक दम फ्रेम में आकर मजबूती से पकड़ लेता है. थाईलैंड का बताया जा रहा यह वायरल वीडियो कैमरे में कैद होने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आया है जो कि आपकी सांसे रोक देगा. वीडियो में शख्स सांप के सिर को बड़ी कुशलता से संभालता है, और कोबरा का ध्यान भटकाने के लिए अलग अलग तरकीबें अपनाता है. जिसके बाद शख्स उसे एक ही बार में पकड़ लेता है.
Catching the King Cobra - Thailand
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) March 21, 2025
📹roamingbangkok
pic.twitter.com/GzQBQm1BtO
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
हैरान रह गए यूजर्स
किंग कोबरा, जो अपने आकार और जहर के लिए जाना जाता है, दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है. फिर भी, इस साहसी शख्स ने इस विशाल और खतरनाक किंग कोबरा को बड़ी आसानी से अपने कंट्रोल में करने में कामयाबी हासिल की. वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, और नेटिजेंस ने इस शख्स को लीजेंड करार दिया है. जैसे-जैसे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता जा रहा है, नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींच कर रहा है. यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा...वाह भाई क्या बात है, हाथ तक नहीं कांप रहे भाई के. एक और यूजर ने लिखा...वो थाईलैंड है, वहां लोग कोबरा को खा जाते हैं, तो पकड़ना कौनसी बड़ी बात है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाकई में लीजेंड हो गुरु.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
