AC In Bathroom: भारत में बहुत से राज्यों में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. लोगों का ऐसी गर्मी में जीना मुहाल हुआ जा रहा है. लोग इस गर्मी से घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. कमरों में एसी लगवा रहे हैं. लगभग घर के हिस्सों में ठंडी हवा की व्यवस्था कर रहे हैं.
लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा फोटो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. शख्स ने अपने घर की बाथरूम में ही एसी फिट करवा लिया है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है.
बाथरूम में लगवाया एसी
दुनिया में अगर जुगाड़ की बात की जाए तो. भारत जैसी जुगाड़ और किसी देश के शख्स कभी नहीं लगा पाएंगे. भारत के लोगों के पास लगभग हर चीज के लिए कोई ना कोई जुगाड़ होती है . गर्मी के इस मौसम में लोग गर्मी से राहत के लिए घर में एसी लगवा लेते हैं. लेकिन जब बाथरूम में गर्मी लगे तो फिर सहनी ही पड़ती है.
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस बाथरूम के मालिक ने इसके लिए जुगाड़ लगाई. बाथरूम में गर्मी से बचने के लिए शख्स ने बाथरूम में ही एसी लगवा लिया. सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं. आप भी तस्वीर को देखेंगे तो एक बार के लिए हैरान जरूर रह जाएंगे.
'लाइफ में बस इतना अमीर होना है'
वायरल हो रही इस रील को इंस्टाग्राम पर @haseenkhan3933 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस रील को अब तक 3 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अंबानी के घर की लीक्ड पिक्चर.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'चार्जर और फोन तो आप भूल ही गए.'
एक और यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है 'चार्जिंग पॉइंट और होता तो मौज हो जाती.' एक यूजर ने एसी लगाने वाले शख्स को लताड़ दिया है. शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है.'इन्हीं सब चीजों की वजह से आज 50 डिग्री टेंपरेचर क्रॉस हुआ है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'लाइफ में बस इतना अमीर होना है.'
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों के लिए लड़की ने दिया गजब का ऑफर, गर्लफ्रेंड बनने की रेट लिस्ट भी की शेयर- इंस्टा पोस्ट वायरल