Trending Video: मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. बड़ी बड़ी कंपनियों के हेड ऑफिस इस शहर में मौजूद हैं जिनमें लाखों लोग काम करते हैं. ऐसे में यहां सफर करने का सबसे अच्छा साधन है लोकल ट्रेन. लेकिन लोकल ट्रेन में भीड़ होने के चलते कई लोगों को सीट नहीं मिल पाती है, ऐसे में लोग सीट पाने के लिए तरह तरह के जुगाड़ लगाते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने साथ पोर्टेबल स्टूल लेकर चल रहा है, और जैसे ही वो ट्रेन में चढ़ता है वैसे ही वो अपने बैग से इसे निकाल कर अपने लिए ट्रेन में इसे खोल लेता है और इस पर विराजमान हो जाता है.


शख्स ने लोकल में सीट के लिए लगाया जुगाड़


मुंबई के एक लोकल यात्री का भीड़ भरी ट्रेन में सीट का जुगाड़ करने का अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो में, वह शख्स अपना बैग खोलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें एक छोटा पोर्टेबल स्टूल है, जिसे वह यात्रा करने के लिए साथ लाया है. जैसे ही वो बैग से स्टूल बाहर निकालता है बाकी यात्री हैरानी से देखते रहते हैं, इसके बाद उसने स्टूल को खाली जगह पर रख दिया और आराम से बैठ गया. कैमरे के सामने पोज देते वक्त उस शख्स ने गोगल्स लगाए हुए हैं और वो यो यो के अंदाज में नजर आ रहा है. इस वक्त उसे अहसास हो गया था कि उसे वायरल करने के लिए उसका वीडियो निकाला जा रहा है.






यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी


पिछले दिनों ट्रेन में झूला बांधते दिखे थे यात्री


केवल लोकल ट्रेन ही नहीं इन दिनों तो देश की हर ट्रेन के यही हाल हैं, जहां लोगों की भीड़ इतनी है कि कुछ यात्री तो घर से रस्सी लाकर ट्रेन में झूला बनाकर सो रहे हैं. जी हां, पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में शख्स ने ट्रेन के जनरल कोच में रस्सी के सहारे एक झूला बनाया और उस पर सो गया. इसके अलावा लोग टॉयलेट से लेकर ट्रेन के पोस्टल कोच में यात्रा कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत


यूजर्स ले रहे मजे


वीडियो को Borivali Churchgate Bhajan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आत्मनिर्भर भारत को सीरियस लेते हुए अंकल जी. एक और यूजर ने लिखा...ये तो पक्का जनरल कैटेगिरी वाला लग रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चाचा जी भारत तरक्की कर रहा है.


यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल