Video: पत्थर पर शख्स ने टिकाया मिट्टी का गमला, यूजर्स बोले- आर्ट ऑफ बैलेंस
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कलाकार अपने हुनर से लोगों को हैरत में डाल रहा है. वायरल हो रही एक वीडियो में शख्स पत्थर को लोहे के रिंच पर बैलेंस करते हुए देखा जा रहा है.
Art of Balance: दुनियाभर में कई तरह के टैलेंटेड लोग पाए जाते हैं. जो अक्सर अपने हुनर के जलवे लगातार बिखेरते नजर आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के लोग अनोखे कारनामे करते नजर आ रहे हैं. हाल ही के दिनों में कई तरह के कलाकारों (Artist) को अपने अंदर के हैरतअंगेज टैलेंट को कैमरे पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर करते देखा जा रहा है.
इन दिनों अपने टैलेंट को नई पहचान दिलाने का सबसे सटीक तरीका सोशल मीडिया बन गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों को कुछ न कुछ अनोखा काम करते देखा जा रहा है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. हाल ही में एक शख्स को अपने बैलेंस बनाने की कला की नजराना पेश करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
टैलेंट के कायल हुआ यूजर्स
वायरल हो रही वीडियो को आर्ट्स टेर्रा नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स को लोहे की कुर्सी पर बैठ कर पत्थर को लोहे के रिंच पर बैलेंस करते हुए उस पर एक गमला खड़ा करते देखा जा रहा है. ऐसा करने के दौरान कई बार शख्स को असफलता हाथ लगती है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स यह समझ बैठते हैं कि शख्स उनका समय खराब कर रहा है. उससे यह वहीं हो पाएगा.
शख्स ने दिखाया कमाल का करतब
फिलहाल वीडियो के अंत में शख्स अपने हुनर से सभी के होश उड़ा देता है. शख्स को वीडियो में पत्थरों पर रिंच को सीधा खड़ा करने के बजाए उन्हें निश्चित एंगल पर झुका कर बैलेंस करते हुए उस पर गमले को टिकाते देखा जा रहा है. यह एक ऐसी कला है जिसे कोई आम इंसान आसानी से नहीं कर सकता है.
वीडियो हुआ वायरल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 लाख 62 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसे कैप्शन देते हुए 'आर्ट ऑफ बैलेंस' नाम दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Video: जंगल के बीच गोरिल्ला ने की बचकानी हरकत, वीडियो ने जीता दिल