Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के दिल जीतने वाले वीडियो शेयर किए जाते हैं. इनमें सबसे ज्यादा वीडियो पालतू कुत्तों या फिर बिल्लियों के होते हैं. फिलहाल दुनियाभर में अब लोगों के बीच कुछ अनोखे और हैरतअंगेज जानवरों को पालने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. जिस क्रम में हम कुछ खास लोगों को शेर, चीता, बाघ से लेकर बड़े-बड़े अजगर और सांपों को भी पालते देखते हैं.
फिलहाल बचपन से पाले जाने के कारण इन खतरनाक जानवरों को पालतू बनाया जा सकता है. वहीं इन दिनों एक शख्स अपने खतरनाक पालतू जानवर के लिए चर्चा बना हुआ है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ ही उन्हें डर से थर-थर कांपने को भी मजबूर कर रहा है. वीडियो में एक शख्स सोफे पर मगरमच्छ के साथ नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
मगरमच्छ को सहला रहा शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसे ट्विटर पर @StrangestMedia नाम के एक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स अपने घर के अंदर सोफे पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. जिस दौरान एक मगरमच्छ का बच्चा उसके पास आने लगता है. फिर वह शख्स उस मगरमच्छ के बच्चे के सिर को इस तरह सहलाता है, जैसे कोई आम शख्स अपने पालतू कुत्ते को सहला रहा हो.
वीडियो देख यूजर्स दंग
आमतौर पर मगरमच्छ की ही तरह उनके बच्चे भी काफी ताकतवर और खूंखार होते हैं. जो पल भर में अपने ताकतवर जबड़े से किसी भी जीव को फाड़ कर खा सकते हैं. ऐसे में वीडियो में दिख रहा मगरमच्छ का बच्चा इसके एकदम उलट काफी मासूम नजर आ रहा है. जिसके कारण यह ज्यादातर यूजर्स को काफी प्रभावित कर रहा है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.7 मिलियन तकरीबन 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि इस तरह मगरमच्छ को पालना काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः Video: एक तरफ मगरमच्छ तैर रहा था और दूसरी तरफ लड़की... ऐसा सीन आपने पहले कभी शायद ही देखा होगा?