Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में कई हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स दंग नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि इसे देखने को बाद भविष्य में इस तरह से मिलने वाले धोखे से उनका बचाव होगा.


दरअसल दुनियाभर में कुछ लोगों को ज्यादा पैसे कमाने के लालच में लोगों से धोखाधड़ी करते देखा जाता है. अक्सर पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को मशीन से छेड़छाड़ कर हेराफेरी करते देखा जाता है. इसके साथ ही राशन की दुकान पर दुकानदार को वजन तौलने वाली मशीन के साथ छेड़छाड़ कर कम वजन को ज्यादा बताते देखा जाता है.






बटन दबाते ही वजन से छेड़छाड़


ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वीडियो में एक शख्स को वजन करने वाली मशीन पर रखे सामान का वजन बढ़ाने के लिए एक अलग डिवाइस का बटन दबाते देखा जा रहा है. बटन के दबते ही मशीन उस सामान के वजन को 4 किलो तक बढ़ा दे रही है. जिससे खरीदने वाले ग्राहक को कम सामान के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं.


वीडियो को देख यूजर्स दंग


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 73 हजार से ज्यादा व्यूज और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस तरह से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ के अनुसार इस तरह का धोखा किसानों के साथ किया जाता है.


यह भी पढ़ेंः Video: बेटे को जबरदस्ती पढ़ा रही मां, रिएक्शन देख यूजर्स का पिघला दिल