Video: सिर को 360 डिग्री घुमाने के बाद सीढ़ी चढ़ने लगा शख्स, वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक शख्स अपने सिर को हैरतअंगेज अंदाज में 360 डिग्री घुमाते हुए सीढ़ी पर चढ़ते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं.
![Video: सिर को 360 डिग्री घुमाने के बाद सीढ़ी चढ़ने लगा शख्स, वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे man is seen climbing a ladder by rotating his head 360 degrees Video: सिर को 360 डिग्री घुमाने के बाद सीढ़ी चढ़ने लगा शख्स, वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/3a639fbac1ee73304f49eb908e13411b1674025205504212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद पेचीदा काम है, जिसके लिए कोई भी शख्स भविष्यवाणी नहीं कर सकता है. यूजर्स को ऐसे वीडियो काफी ज्यादा पसंद आते हैं, जिसमें रोचकता के साथ ही मजेदार कंटेंट उन्हें देखने को मिलता है. हाल ही में एक शख्स सोशल मीडिया पर अपने हुनर से सभी के पसीने निकालते देखा जा रहा है.
दरअसल प्रेम नाम के एक शख्स का करतब भरा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वह अपने शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी दिखा कर सभी के चेहरे का रंग उड़ाते नजर आए हैं. उनके कई वीडियो में उन्हें हैरतअंगेज करतब करते और अपने शरीर को कई प्रकार से मोड़ते देखा जा सकता है. वह अपने शरीर को इस अंदाज में मोड़ देते हैं. जिसे आम इंसान के लिए कर पाना बेहद मुश्किल होता है.
View this post on Instagram
सिर को 360 डिग्री घुमाया
फिलहाल वायरल हो रही एक वीडियो में प्रेम को अपने सिर को 360 डिग्री तक घुमाते देखा जा सकता है. ऐसा करना किसी आम इंसान के लिए लगभग नामुमकिन है. ऐसा करने पर गर्दन की नस टूटने से किसी भी शख्स की जान जा सकती है.वहीं प्रेम अपने इस करतब को बड़ी ही आसानी से कहीं पर भी परफॉर्म कर सकते हैं. वायरल हो रही वीडियो में उन्हें अपने सिर को घुमाने के बाद सीढ़ियों पर चढ़ते देखा जा सकता है.
यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स सबसे ज्यादा दंग रह गए हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि प्रेम किसी भी कंडिशन में इंसान नहीं हैं. वहीं कुछ ने मजाक करते हुए कहा है कि भाई इस तरह से रात में सड़क पर कभी मत निकल जाना. एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा 'पक्का ये बालक इस ग्रह का नहीं हो सकता है.' एक यूजर ने दूसरों को सावधान करते हुए लिखा 'इसकी एक्टिंग कोई और ना करना नही तो बहुत बेकार नतीजा निकलेगा.'
यह भी पढ़ेंः Video: मालकिन की मदद करने के लिए बंदर ने तोड़ी बीन्स,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)