पहाड़ पर बने खतरनाक रास्तों पर शख्स ने की ट्रैकिंग, अगर एक कदम भी गलत रख दे तो सीधा नीचे आ जाए
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सामने आया है इसमें एक शख्स को सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर पहाड़ी पर चढ़ते देखा जा रहा है. इस दौरान रास्ते को देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं.
![पहाड़ पर बने खतरनाक रास्तों पर शख्स ने की ट्रैकिंग, अगर एक कदम भी गलत रख दे तो सीधा नीचे आ जाए man is seen climbing hill at a height of hundreds of feet in viral video पहाड़ पर बने खतरनाक रास्तों पर शख्स ने की ट्रैकिंग, अगर एक कदम भी गलत रख दे तो सीधा नीचे आ जाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/a5c95045e5704b3ed62c99b39a6ad61d1676953797886212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mountain Tracking Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख दर्शक काफी ज्यादा रोमांच से भर जाते हैं. ऐसे रोमांच से भरे वीडियो कई बार यूजर्स के रोंगटे खड़े करते नजर आते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स को पहाड़ों पर काफी खतरनाक रास्ते पर चलते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं.
आए दिन कुछ लोगों को हैरतअंगेज कारनामे करते देखा जाता है. इस दौरान वह अपनी मौत से भी रूबरू भी होते हैं. ऐसे वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की आंखे खुली की खुली रह जाती है. वहीं वीडियो में दिख रहे लोगों के कारनामे को दोहराने की कोई हिम्मत तक नहीं जुटा पाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आया है. जिसे देखने के बाद यूजर्स इसे पागलपन की हद बता रहे हैं.
Terrifying hiking path alongside vertical cliff in Switzerland 🇨🇭 pic.twitter.com/1aLH0QJMgq
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) February 20, 2023
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर @OTerrifying नाम के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स पहाड़ी के ऊपर सैकड़ो फीट की ऊंचाई पर संकरे रास्ते पर चलते देखा जा रहा है. जहां पर रास्ता लोहे की रॉड को पहाड़ में घुसा कर बनाया गया है. इस तरह की एडवेंचर्स हाइकिंग को करने के लिए कोई भी आम यूजर अपनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.
Yandang Mountain climbing, It’s full of adventures. pic.twitter.com/45r9Pz1YrG
— ABHISHEK (@Kr_abhishekk) February 20, 2023
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3.4 मिलियन तकरीबन 34 लाख से ज्यादा व्यूज और 83 हजार से ज्यादा यूजर्स के लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट कर अपने रिएक्शन दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने इस तरह के खतरनाक रास्तों पर चल रहे शख्स की हिम्मत को सलाम किया है. एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए एक दूसरी वीडियो को पोस्ट किया है. जिसके अनुसार यह यानडांग पर्वत है. जिसकी चढ़ाई करना सबसे खतरनाक एडवेंचर्स स्पोर्ट में गिना जाता है.
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने शुभमन गिल को ऐसी जगह मार दिया थप्पड़,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)