Shocking Viral Video: सांपों को देखते ही ज्यादातर लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकी ज्यादातर सांप जहरीले होते हैं, जिनके काटने पर शरीर में पहुंचने वाले जहर से किसी भी इंसान की मौत हो सकती है. ऐसे में सांप को सामने पाकर कोई भी शख्स घबरा जाता है. फिलहाल कुछ ही ऐसे लोग होते हैं जो घर के आस-पास या फिर घर के अंदर पहुंच चुके सांपों का रेस्क्यू करते हैं. 


फिलहाल हर बार सांपों का रेस्क्यू कर पाना आसान नहीं होता है. कई मामलों में रेस्क्यू कर रहे शख्स को ही सांप डंस लेता है, जिसके कारण कई मामलों में अनुभवी स्नेक कैचर्स की जान भी चली जाती है. फिलहाल इन दिनों एक वीडियो यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है. जिसमें एक घर के अंदर आलमारी में घुसे किंग कोबरा का रेस्क्यू होते देखा जा रहा है. इस दौरान रेस्क्यू कर रहा शख्स नंगे हाथों से किंग कोबरा को पकड़ लेता है.






किंग कोबरा की निकली हवा


वीडियो की खास बात यह है कि किंग कोबरा को पकड़ने के बाद आलमारी से निकालते वक्त शख्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है. जिसके बाद किंग कोबरा निकलते ही शख्स पर वार करने की कोशिश करता है. जिससे बचने के लिए शख्स किंग कोबरा को तेजी से हवा में जोर-जोर से किसी पंखे की तरह घुमाने लगता है. जिससे किंग कोबरा को चक्कर आ जाता है और फिर शख्स कआसानी से उसे पकड़ने के बाद घर के बाहर आकर बोरे में भरता नजर आ रहा है.


रेस्क्यू ने उड़ाए होश


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इसे ट्विटर पर @HumanAreMetal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख कुछ लोग सांप का रेस्क्यू कर रहे शख्स के हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसा करने के लिए काफी साहस और जाबांजी की जरूरत होती है.


यह भी पढ़ेंः बर्फ की मोटी लेयर के नीचे दफन हो गया स्नोबोर्डर, स्कीयर ने किया हैरतअंगेज रेस्क्यू