Banana Leaf Halwa Viral Video: आए दिन हम ऐसे कई लोगों को अतरंगी व्यंजन बनाते देखते हैं. जिसकी कल्पना एक आम इंसान कभी कर ही नहीं सकता है. हाल ही के दिनों में स्ट्रीट फूड वेंडरों को कई तरह के फ्यूजन फूड बनाते देखा गया. जिसे देख कई लोगों ने इसे उनके पसंदीदा खाने के साथ अत्याचार बताया वहीं कई लोगों को यह काफी भयानक लगा. फिलहाल इसी बीच एक शख्स को अजीबोगरीब हलवा बनाते देखा जा रहा है. जिसे बनाने के लिए वह केले के पत्तों का इस्तेमाल करता है.


आमतौर पर हम सभी ने सर्दियों के दिनों में बाजारों में मिलने वाले गाजर के हलवे का स्वाद जरूर ही चखा होगा. जिसके स्वाद के लाखों दीवाने होते हैं. वहीं कुछ लोग लौकी से लेकर सूजी तक के हलवे बनाना पसंद करते हैं. फिलहाल इन दिनों एक शख्स को केले की पत्तियों से हलवा बनाते देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के रिएक्शन देखने लायक बनते हैं.






केले के पत्ते से बना दिया हलवा


वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स केले के बगीचे के बीच उसकी पत्तियों को काट कर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह पत्ती के टुकड़ों को पीसकर पतला पेस्ट बना लेता है. फिर वह उसे एक बर्तन में छानकर निकालता है. जिसमें वह पीसी हुई चीनी को मिलाता है और फिर बर्तन में रखकर उसे पकाना शुरू कर देता है. जैसे-जैसे हलवा पकता जाता है उसका पानी भाप बनकर उड़ जाता है और बर्तन में हरे रंग का गाढ़ा पेस्ट बच जाता है.


वीडियो देख यूजर्स दंग


वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बाद में केले के पत्तों के हलवे के ऊपर ड्राई फ्रूट्स को काटकर डालता है और फिर उसे अपने दोस्त को सर्व करता है. इस हलवे को खाकर उसका दोस्त रिस्पॉन्स करता है. जिसे देख यूजर्स भी दंग रह गए हैं. फिलहाल brokenboyscooking नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'इसका स्वाद कैसा है? खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए केले के पत्ते पर गर्मागर्म भोजन परोसा जाता है. मुझे आश्चर्य है कि पत्ते का हलवा कैसे बनाया जा सकता है.'


यह भी पढ़ेंः बेशरम रंग पर लड़की ने रीक्रिएट किए दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर स्टेप, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें