Rocket Firing Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कब क्या धमाकेदार देखने को मिल जाए इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. आए दिन सोशल मीडिया पर हमें कई हैरतअंगेज और रोमांच से भरे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसने सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो को देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ अतरंगी लोगों को अपने हैरतअंगेज करतब से सभी को हैरान करते देखा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को अपनी लुंगी में रॉकेट को फंसाकर उन्हें चलाते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
लुंगी में फंसाई रॉकेट
आमतौर पर दिवाली के समय छोटे बच्चों को रॉकेट चलाते देखा जाता है. जो रॉकेट चलाते समय उससे दुरी बनाकर रखते हैं. जिससे की वह आग की चपेट में नहीं आएं. वहीं इन सबके उलट एक शख्स को अपनी लुंगी में रखे रॉकेट को एक के बाद एक कर चलाते देखा जा सकता है. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. वहीं इसी दौरान उसकी लुंगी में कुछ और रॉकेट को फंसा हुआ देखा जा रहा है.
वीडियो को मिले 28 लाख व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 28 लाख से ज्यादा व्यूज और 2 लाख लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर प्रभु परबा नाम के एक अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो को देख यूजर्स इसे लेकर काफी मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर शख्स को काफी खतरनाक बताया है. वहीं कुछ का कहना है कि शख्स खतरों का खिलाड़ी है.
यह भी पढ़ेंः Video: एक लंबे सांप ने छत की मुंडेर से लगाई लंबी छलांग,