Viral Video: शख्स ने ऊंची इमारत की छत से लगाई हैरतअंगेज छलांग, यूजर्स बोले- खतरों का खिलाड़ी
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को ऊंची इमारत की छत से छलांग लगाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की सांसें सकते में आ गई हैं.
![Viral Video: शख्स ने ऊंची इमारत की छत से लगाई हैरतअंगेज छलांग, यूजर्स बोले- खतरों का खिलाड़ी man is seen performing a stunt by jumping off roof of a high-rise building Viral Video: शख्स ने ऊंची इमारत की छत से लगाई हैरतअंगेज छलांग, यूजर्स बोले- खतरों का खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/0d83a82197b17e05a81e95f967e443211672746152993212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stunt Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एडवेंचर्स स्पोर्ट का जलवा देखा जा रहा है. देश दुनिया के कई लोग एडवेंचर्स स्पोर्ट के साथ ही स्टंट में हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. जो काफी खतरनाक कामों को करने में भी पीछे नहीं हटते हैं. इन दिनों दुनियाभर में युवाओं को पार्कर एडवेंचर्स गेम में हाथ आजमाते देखा जा रहा है. जिसमें युवाओं को एक इमारत से दूसरी इमारत पर धमाल मचाते देखा जाता है.
हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक युवा शख्स को ऊंची इमारत की छत पर पार्कर जंप लगाते देख यूजर्स की सांसें अटक गई है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ज्यादातर वीडियो युवाओं को कम ऊंचाई की इमारत पर इसे परफॉर्म करते देखा जाता है. वहीं इस वीडियो में एक शख्स हैरतअंगेज रूप से इस स्टंट को परफॉर्म कर रहा है.
What. A. Dummy. 👀😬 pic.twitter.com/uTi1MThTE9
— Hold My Beer/Holy Cow (@short_tymer) January 2, 2023
इमारत की छत से लगाई छलांग
फिलहाल इस जंप में होने वाली एक छोटी सी चूक भी शख्स की जान ले सकती है. वीडियो में शख्स ऊंची इमारत की छत पर तेजी से दौड़ते हुए आगे आकर छत से छलांग लगाकर सामने की इमारत की छत पर कूदते दिख रहा है. इस दौरान की शख्स की स्पीड और जंप का एंगल सही होने के कारण शख्स दूसरी इमारत पर लैंड कर जाता है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
यूजर्स ने बताया खतरों का खिलाड़ी
वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 11 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.वहीं वीडियो को देख हैरत में पड़े यूजर्स इसे शेयर करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं और इमारत की छत से छलांग लगा रहे शख्स को खतरों का खिलाड़ी बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः वायरल हो रहा 'मतवाली ओ इंस्टाग्राम वाली बहू' सॉन्ग,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)