Shocking Viral Video: दुनियाभर में हैरतअंगेज कारनामे करने और अपने करतब से सभी के होश उड़ा देने वालों की कोई कमी नहीं है. दंत कथाओं के अनुसार अर्जुन का निशाना सबसे सटीक होता था. जिसने तेल की कढ़ाई में देख मछली की आंख में निशाना साधा था. इन दिनों कुछ ऐसे ही तीरंदाज अपने हुनर से सभी को हैरान कर रहे हैं. जिनके कारनामों को देख यूजर्स उन्हें आज का अर्जुन बता रहे हैं.


हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक तीरंदाज शख्स का हुनर देख यूजर्स के पीसने छूट गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में नजर आ रहा शख्स हवा में झूल रहा एक रिंग और पाइप के टुकड़े के बीच निशाना साधते देखा जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा कारनामा किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा है.






शख्स ने दिखाया कमाल का ट्रिक


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लिटिल व्हेल नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे लैड बाइबल ने अपने पेज पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक शख्स हवा में लगातार एक और से दूसरी ओर झूल रही रिंग और पाइप के टुकड़े के अंदर से तीर का निशाना लगा रहा है. फिलहाल ऐसा कर पाना किसी आम शख्स के लिए बेहद मुश्किल है.


वीडियो देख यूजर्स दंग


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 42 हजार से ज्यादा लाइक्स और 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए तीरंदाज के हुनर की सराहना कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स शख्स को आज का अर्जुन बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स शख्स को रॉबिन हुड बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: मीका सिंह की तरह गाने के लिए यशराज मुखाते ने शेयर किए 3 स्टेप्स,