Bull Viral Video: दुनियाभर में कई तरह के लोग पाए जाते हैं, जो अपना मनोरंजन करने के लिए कई तरह के भयानक और जानलेवा खेलों में अपने हाथ आजमाते नजर आते हैं. इन दिनों ऐसे ही हैरतअंगेज खेलों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं.
बीते कुछ समय में लोगों को हैरतअंगेज कारनामे और स्टंट करते देखा गया है. जिस दौरान वह तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट करते नजर आए हैं. वहीं हमारे देश के दक्षिणी राज्यों में सांड के साथ होने वाली दौड़ भी काफी खतरनाक होती है. जिसके वीडियो सामने आते रहते हैं. वायरल हो रही एक वीडियो में हमें एक शख्स को गुस्सैल सांड से भिड़ते देखा जा रहा है.
सांड के साथ करतब कर रहा शख्स
इस दौरान खेल को और भी ज्यादा रोमांच से भरने के लिए सांड के सींग पर मशाल को जलाया गया है. जिससे पैदा हो रही गर्मी सांड को गुस्से से लाल कर रही है. वहीं इस दौरान एक शख्स सांड के आगे खड़ा होकर उसे गुस्सा दिलाते नजर आ रहा है. जिसे देख गुस्से से भड़कने के बाद सांड उसकी तरफ दौड़ लगा देता है. सांड से बचने की कोशिश करते समय शख्स सीढ़ियों से ऊपर की ओर भागता है.
वीडियो को मिले 4 लाख व्यूज
फिलहाल सांड की स्पीड के आगे शख्स हार जाता है और सांड उसे जोरदार टक्कर मारकर उठाकर पटक देता है. इसे देख वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ जाते हैं. जिसके बाद शख्स चारों खानों चित्त होकर बेहोश हो जाता है. वहीं दूसरे लोग तेजी से उसकी मदद को आगे आते हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख 24 हजार से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: मार्केट में वायरल हुआ 'बेशरम रंग' का रैप वर्जन,