Video: थार को ट्रैक्टर बना जोत डाला पूरा खेत, हैरान कर रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ट्रेक्टर के बजाए महिंद्रा की थार के पीछे रोटावेटर लगाकर उससे पूरे खेत को जोतते नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग है.
Thar Viral Video: वर्तमान समय में तकनीक के क्षेत्र में लगातार हो रहे प्रयोग के कारण मजबूत इंजन आसानी बनाए जा रहे हैं. जिसके कारण बाजार में अक्सर ऐसी गाड़ियां नजर आती हैं जो किसी भी मुश्किल भरे रास्तों पर आसानी से चल सकती हैं. फिलहाल इन दिनों भारतीय बाजारों में महिंद्रा की थार लोगों के दिलों पर छाते नजर आ रही है. जिसके कारण हर शख्स इसे पानी की चाहत रख रहा है.
दरअसल महिंद्रा की थार काफी मजबूत है और पत्थरीले रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है. ऐसे में अगर कोई शख्स इस थार को ट्रैक्टर बना कर सड़कों के बजाए खेतों में दौड़ा दे तो आपको कैसा लग सकता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स खेतों में ट्रैक्टर के बजाए थार की मदद से जुताई करते देखा गया. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं हो रहा है.
View this post on Instagram
थार से जोत दिया पूरा खेत
वायरल हो रही वीडियो को arunpanwarx नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो एक शख्स को थार के पीछे रोटावेटर लगाकर पूरे खेत में दौड़ाते हुए उसे जोतते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं. आमतौर पर हर किसी के लिए यह नजारा हैरत में डालने वाला है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
यूजर्स को लुभा रहा वीडियो
खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 32 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 लाख 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स के अनुसार जब थार से खेत की इतनी अच्छी जुताई हो सकती है तो आने वाले समय में लोग ट्रैक्टर नहीं खरीदने वाले. एक अन्य का कहना है कि कुछ ही दिनों में महिन्द्रा वालों का फोन आपके पास आने वाला है, सम्मानित किए जाने के लिए.
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने चलती नाव से मछली पर साधा अचूक निशाना, यूजर्स बोले- आज का अर्जुन