साइकिल को मोडिफाई कर गोल के बजाए चौकोर कर दिए पहिए, इनोवेशन कर देगा हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स चौकोर पहिए वाली साइकिल चलाते नजर आ रहा है. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. ऐसे में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Shocking Viral Video: इन दिनों कई क्रिएटिव लोगों को अपने दिमाग का इस्तेमाल कर कुछ खास तरह की चीजें बनाते देखा जा रहा है. बीते लंबे समय से हम कुछ खास लोगों को वाहनों के डिजाइन को मोडीफाई कर उन्हें हैरतअंगेज आकार में ढालते देख रहे हैं. फिलहाल इन दिनों एक साइकिल का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसके पहिए का आकार यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
आमतौर पर हम सभी ने अपने आस-पड़ोस में लोगों को साइकिल चलाते जरूर ही देखा होगा. जहां कुछ लोग एक्सरसाइज करने और खुद को फिट रखने के लिए रोजाना साइक्लिंग करते हैं. वहीं कुछ लोग अपने रोजमर्रा के कामों में इसकी मदद लेते हैं. समय के साथ साइकिल के डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. ऐसे में सामने आई वीडियो में दिख रहा बदलाव साइकिल को पूरी तरह से बदल कर रख रहा है.
How The Q created a bike with fully working square wheels (capable of making turns)
— Massimo (@Rainmaker1973) April 11, 2023
[full video: https://t.co/wWdmmzRQY3]pic.twitter.com/bTIWpYvbG1
चौकोर पहिए वाली साइकिल
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स गोल पहिए के बजाए चौकोर पहिए वाली साइकिल चलाते देखा गया. जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. आमतौर पर पहिए के गोल होने पर उसके घूमने के कारण साइकिल आगे बढ़ती है. वहीं इस साइकिल में पहिए बिल्कुल भी नहीं घूम रहे हैं.
वीडियो को मिले 21 मिलियन व्यूज
दरअसल वीडियो में दिख रही खास साइकिल को चलाने का तरीका पुरानी साइकिल जैसा ही है, बस इसमें पहिए के बजाए टायर आगे की ओर घूमते नजर आ रहे हैं. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 21.3 मिलियन तकरीबन 2 करोड़ 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख हैरत में पड़े यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर इसे फालतू का इनोवेशन बताया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि इस तरह की साइकिल बनाने की कोई जरूरत ही नहीं थी.
यह भी पढ़ेंः Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी... गजब है टाइमिंग