फिल्मी स्टाइल में चलते ट्रक से चुराई बकरियां, वीडियो देख कर सन्न रह जाएंगे आप
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चोरी का वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्मी स्टाइल में एक शख्स को हाईवे पर चलती ट्रक से बकरियों को नीचे फेंकते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग है.
Shocking Viral Video: आए दिन दुनियाभर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ अपराधियों पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं दूसरी ओर अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हैरत में डालते नजर आया. जिसमें चोरों के एक ग्रुप को हैरतअंगेज अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देते देखा गया.
सोशल मीडिया पर वायरल सामने आई वीडियो में एक शख्स को फिल्मी स्टाइल में ट्रक में घुसकर बकरी चुराते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाईवे पर फुल स्पीड में जा रहे एक ट्रक पर एक युवक चुपके से चढ़ जाता है जो लगातार ट्रक के अंदर से बकरियों को पकड़कर बाहर फेंकता दिख रहा है. वहीं एक के बाद एक करते हुए कई बकरियां सड़क पर फेंके जाने के बाद दल के दूसरे सदस्य उन बकरियों को उठा लेते हैं.
🐐 impossible Mission-style goat stealing
— Dr. N.Inees MD (@DrInees) April 30, 2023
Live on running highway🛣️ traffic! pic.twitter.com/A8dtyjEKdd
हाईवे पर बकरी की चोरी
वीडियो में आगे बढ़ने पर चोर को ट्रक से नीचे उतरते देखा जा सकता है, जिस दौरान ट्रक के पीछे चल रही चोरों के दल की कार इसमें उस शख्स की मदद करती है. वीडियो में कार को तेजी से ट्रक के पास आते हुए ठीक उससे सटते देखा जा सकता है. जिसके बाद ट्रक में चढ़ा युवक तेजी से कार के बोनट पर उतर जाता है. इसके बाद कार सवार का अपनी स्पीड कम कर वहां से निकलते देखा जा रहा है.
यूजर्स को दंग कर रहा वीडियो
फिलहाल पूरी चोरी की घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया. जिस दौरान ट्रक चला रहे शख्स को एक पल के लिए भी इस बात का शक नहीं हुआ कि कोई उसके ट्रक में घुस कर उसमें सवार बकरियों को वहां से चुराकर ले गया. वीडियो को देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. वहीं वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा चुका है. जिसे ट्विटर पर @DrInees नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Video: बेसबॉल खेलते समय बच्ची ने दिखाया हैरतअंगेज करतब, दिल हार बैठे लाखों यूजर्स