चलती मेट्रो का गेट खोला और फिर बाहर कूद भी गया शख्स... वीडियो में देखें क्या हाल हुआ
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने मेट्रो गेट के ऊपर दिए एक बटन का इस्तेमाल करके सबसे पहले गेट को खोलने की कोशिश की. जब गेट खुला तो उसने बिना कुछ सोचे-समझे मेट्रो से छलांग लगा दी.
Man Jumped From Moving Metro: जिंदगी की अहमियत क्या है? इस सवाल का जवाब आपको सिर्फ वही लोग सही तरीके से दे सकते हैं, जिन्होंने मौत को करीब से देखा हो. आजकल कुछ लोगों ने जिंदगी को हथेली पर रखना शुरू कर दिया है. वे अक्सर जान की बाजी लगाते और खतरों से खेलते नजर आते हैं. सोशल मीडियो पर आए दिन ऐसी वीडियोज़ देखने को मिल जाती हैं. अब इंटरनेट पर एक और रोंगटे खड़े देने वाली वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स को चलती मेट्रो से छलांग लगाना भारी पड़ गया.
दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने मेट्रो गेट के ऊपर दिए एक बटन का इस्तेमाल करके सबसे पहले गेट को खोलने की कोशिश की. जब गेट खुला तो उसने बिना कुछ सोचे-समझे मेट्रो से छलांग लगा दी. चूंकि मेट्रो की स्पीड काफी ज्यादा थी, इसलिए शख्स छलांग लगाते ही धड़ाम से प्लेटफॉर्म पर औंधे मुंह गिर पड़ा. यह पूरा वाकया मेट्रो में बैठे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैप्चर कर लिया है.
शख्स ने खतरे में डाली जिंदगी
वीडियो को देखकर इस बात का तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शख्स या तो गलत मेट्रो में चढ़ गया था या फिर उसे उसी स्टेशन पर उतरना था, लेकिन वो समय पर उतर नहीं पाया. खैर ऐसा करने के पीछे वजह चाहे जो भी रही हो. लेकिन इस तरह से अपनी जिंदगी को खतरे में डालना कहीं से भी मुनासिब नहीं है.
44 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को 44 लाख से ज्यादा लोगों देखा. एक यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है कि ये शख्स दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'लोग ऐसा क्यों करते हैं'. बेशक ऐसी वीडियोज़ को देखकर यही सवाल मन में सबसे पहले आता है कि आखिर लोग ऐसा करते क्यों हैं? ये कोई पहला शख्स नहीं है, जिसने ऐसा खतरनाक कदम उठाया हो. आपको सोशल मीडिया पर ऐसी कई खतरनाक और हैरतअंगेज वीडियो मिल जाएंगी, जिनको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: स्टेशन आने से पहले ट्रेन के गेट पर जाकर खड़े हो जाते हैं? भूले से भी न करें ये गलती, वरना होगा ये हश्र- Video