(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मालिक ने अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए खतरनाक नदी में लगा दी छलांग, जानिए क्या हुआ उसके बाद
अपने पालतू कुत्ते की जान बचाने के लिए तेज बहती नदी में कूदा शख्स. जानिए उसके बाद क्या हुआ और फिलहाल कुत्ता और उसका मालिक किस हाल में है.
कुत्ते अपनी वफादारी के लिए जाने जाते हैं और पालतू जानवरों में कुत्ते को ही लोग प्राथमिकता देते हैं. कहा जाता है कि कुत्ते को अगर आप पालतू बनाते हैं तो यह अपने मालिक के लिए जान भी देने को तैयार हो जाता है. हमने कई कहानियों और वीडियोज में देखा है कि कुत्ता अपने मालिक की वफादारी में अपनी जान पर खेल जाता है. लेकिन आज आपको जो खबर हम देने जा रहे हैं वो पढ़ कर आपको शायद यकीन ना आए. दरअसल अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक उल्टा मामला देखने को मिला है. याहां एक मालिक अपने पालतू कुत्ते की जान बचाने के लिए नदी में कूद गया.
लॉस एंजिल्स में एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते की जान बचाने के लिए तेज बहाव से बह रही नदी में छलांग लगा दी. सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड के अधिकारी शख्स को बचाने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे. डैनियल कैस्टिलो नाम के एक शख्स ने इस वीडियो को शूट किया जिसे लॉस एंजिल्स के अग्निशमन विभाग द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, साउथ कैलिफोर्निया में आई भारी बारिश से इलाके में हर तरफ बाढ़ के हालात हो गए. जिसने बड़े पैमाने पर लोगों का नुकसान किया. तूफान की वजह से नदी में आए तेज बहाव में एक शख्स का पालतू कुत्ता भी गिर गया, जब शख्स ने अपने कुत्ते को तेज बहाव में बहते देखा तो उसने कुत्ते को बचाने के लिए जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी.
यहां देखें वीडियो
हालांकि कुत्ता तेज बहाव होने के बाद भी तैर कर खुद को किनारे लगाने में सफल रहा. बाद में हेलिकॉप्टर से आई बचाव टीम ने उस शख्स को नदी के बीच बहाव से बाहर निकाला और उसे हलिकॉप्टर में बैठा लिया. घबराए हुए उस शख्स को बचाव दल ने नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया.
बाद में क्या हुआ
एलएएफडी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, बचाव दल ने दर्शकों के साथ अपना फीडबैक साझा किया कि एक शख्स अपने कुत्ते को बचाने के लिए तेज बहाव वाली नदी में छलांग लगा देता है और बाद में बचाव दल द्वारा कुत्ते का पता लगाया जाता है. जिसमें सामने आता है कि कुत्ता सही सलामत तैर कर किनारे पर जा निकला है और कुत्ते को बचाने नदी में कूदे उस शख्स को भी हवाई टीम द्वारा बचा लिया गया है और अस्पताल पहुंचाया गया है. कुत्ते को इंसटेंट रिलीफ के लिए नजदीकी आश्रय स्थल पहुंचाया गया है.
एक दूसरी पोस्ट में एलएएफडी ने कहा कि कुत्ता अपनी जान बचने पर खुश है और अपने मालिक के पास वापस जाने के लिए एक्साइटेड है. इसके अलावा पोस्ट में फायर ब्रिगेड ने लॉस एंजिल्स एनिमल केयर को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: रेल की पटरी पर दौड़ी JCB मशीन, वीडियो देख लोग हुए हैरान