Funny Photoshoot Viral Video: झारखंड में कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह (MLA Deepika Pandey Singh) को हाल ही में सड़क (Road) पर बैठ जल सत्याग्रह करते देखा गया था. वह सड़कों में भरे पानी के विरोध में ऐसा करती नजर आई थी. इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) भी हुआ था. अब एक शख्स को सड़क किनारे भरे पानी में कूद-कूद कर फोटोशूट कराते देखा जा रहा है. ये देख यूजर्स इसे राज्यसभा और सदन भेजने की बात कह रहे हैं.


दरअसल इन दिनों देश के कई राज्यों में काफी ज्यादा बारिश होते देखी जा रही है. इस कारण शहरों के निचले इलाकों में रहने वालों के घरों में पानी भरते देखा जा रहा है.  कई जगहों पर जल भराव के कारण सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी हुई हैं. ऐसे में लोगों से लेकर विधायक तक पानी की निकासी के लिए कई तरह प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.






पानी से भरी सड़क पर फोटोशूट


इस बीच एक युवक गंदे पानी में अलग-अलग पोज में फोटोशूट कराते देखा जा रहा है. इस दौरान शख्स पानी के ऊपर जोर से कूदते फिर उसमें लेट कर पोज देते देखा जा रहा है. शख्स इसके बाद भी नहीं रुकता है और वह अपने हाथों पर खड़ा होकर स्टंट करते हुए फोटोशूट कराता है. सोशल मीडिया पर इस फनी वीडियो को काफी देखा जा रहा है.


वीडियो हो रहा वायरल


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर हर किसी को हंसने पर मजबूर करते देखा जा रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स की हंसी छूट गई है तो वहीं कुछ इसे सड़कों (Road) पर जलभराव के विरोध में भी देख रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर स्वतंत्र पत्रकार दिनेश कुमार ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 13 सौ से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स अपने फनी रिएक्शन देते हुए इसे शख्स की पागलपन की सीमा बता रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
जेंटलमैन की तरह रहता है ये कुत्ता, आपको भी सिखा देगा गुड मैनर्स!, देखें Video


Viral Video: दुल्हन ने शादी में मारी ऐसी शानदार एंट्री, सब बस देखते रह गए