Trending Stunt Video: दुनिया में हिम्मती लोगों की कमी नहीं है. इनमें कुछ लोग तो कुछ ज्यादा ही हिम्मती होते हैं जो ऐसे-ऐसे काम कर जाते हैं जिसमें काफी खतरा भी होता है. उनके इन खतरनाक कारनामे को देखकर भले ही दूसरों का कलेजा मुंह को आ जाए, लेकिन मजाल हैं कि इनके चेहरे पर कोई शिकन भी आए. ऐसा ही एक अजीबोगरीब जोखिम से भरा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे.


इंस्टाग्राम पर इस स्टंट वीडियो (Instagram Stunt Video) को एमी पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक एरिक लजंग ने शेयर किया है जिसमें एक आदमी को एक गगनचुंबी इमारत के 23वें माले पर उछलते कूदते पाया गया है. वीडियो की शुरुआत क्लोज एंगल से होती है जिसमें एक आदमी मोबाइल से किसी से बात करने के बाद अचानक कूदना-फांदना शुरू कर देता है और कूद-कूदकर एक खिड़की के अंदर तक घुस जाता है.


वीडियो देखिए:






होश उड़ा रहा है ये वीडियो


उछलते-कूदते इस आदमी के वीडियो को कोई सामने की इमारत से कैप्चर कर रहा होता है. जब वीडियो को जूम आउट किया जाता है तो यूजर्स को पता चलता है कि ये आदमी किसी पहली या दूसरी नहीं बल्कि एक ऊंची इमारत की 23वीं मंजिल पर इतने आराम से उछल-कूद कर रहा है. ये सब देखकर यूजर्स को ही चक्कर आने लगा है और वो इस वीडियो की तुलना किसी फिल्मी सीन से कर रहे हैं.


वायरल हुआ ये स्टंट वीडियो


ऐसा बताया जा रहा है कि जिस इमारत पर ये शख्स इतने खतरनाक स्टंट दिखा रहा था वो 115 साल पुरानी है, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है. इस वीडियो को देखने के बाद ऑनलाइन यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. कई लोग इस आदमी के सही सलामत अंदर चले जाने से खुश हैं वहीं ज्यादातर यूजर्स बहुत शॉक्ड हैं और इस शख्स से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर उसने ऐसा स्टंट (Stunt) क्यों किया.


ये भी पढ़ें:


गलती कार वाले की और ट्रक की चपेट में आया बाइकसवार, दिल दहला देने वाली दुर्घटना का Video वायरल


Viral Video: बाघ का कान खींच-खींचकर कुत्ते ने कर दिया अधमरा, मदद करने आया शेर भी बन गया भीगी बिल्ली