Trending Horse Riding Video: सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो किसी इंसान के साथ घटित एक सच्ची घटना होती है. अक्सर लोग, जानवरों पर काबू पाकर उनकी सवारी करने का लुफ्त उठाते हैं, लेकिन कभी-कभी जानवरों का मूड ऐसा नहीं होता है कि वो किसी को बर्दाश कर सकें. ऐसा ही एक शख्स के साथ भी हुआ जब उसकी घुड़सवारी का जोश अगले पल तब ठंडा हो गया, जब उसको घोड़े ने उठाकर पटक दिया.


वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे  शख्स को घोड़े की सवारी करना बहुत महंगा साबित हो गया. वीडियो में जो इस शख्स के साथ हुआ वो कोई सोच नहीं सकता है कभी. घुड़ावारी के दौरान घोड़ा बौखला जाता है और शख्स ये शख्स संतुलन खोकर गिरने लगता है, इस पर भी घोड़े को तसल्ली नहीं मिलती तो उस शख्स को लात भी मार देता है जैसे किसी फुटबॉल को मैच के दौरान मारा जाता है. ये छोटी क्लिप देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.


वीडियो देखिए:






वायरल है ये मजेदार वीडियो


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घुड़सवारी का शौक इस शख्स को कितना भारी पड़ गया. घोड़े ने इस शख्स को नचा नचाकर फेंक दिया और पैर से किक भी किया. शख्स की हालत देखकर कोई भी घुड़सवारी करने से पहले दस बार जरूर सोचेगा. हालांकि, इस वीडियो को लोगों ने काफी फनी पाया और कमेंट बॉक्स को हंसी वाले इमोजी सर भर दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.


ये भी पढ़ें:


पैर से तीरंदाजी कर लड़के ने मचाया तहलका, बाॅडी का लचीलापन देख दंग रह गए लोग