Trending Video: रील बनाने का भूत हर रील प्रेमी पर सवार है, किसी भी तरह से वायरल होने की सनक ने लोगों को कुछ भी करने पर मजबूर कर दिया है. रील बनाने के लिए रील के देवता कभी पहाड़ों से कूद रहे हैं तो कभी गाड़ियों पर स्टंट कर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तो एक शख्स ने हद ही कर दी. रील बनाने के लिए ये भाई साहब जिंदा अर्थी पर ही लेट गए और बीच सड़क अपनी मौत का फर्जी ड्रामा रचने लगे. आंखें खुली तो खुद को हवालात में पाया. अब उम्मीद है रील बनाने का सारा भूत उतर गया होगा, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


रील बनाने के लिए जिंदा अर्थी पर लेट गया युवक


मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज का है, जहां एक शख्स रील बनाने के चक्कर में इतना खो गया कि उसने अपनी ही अर्थी सजा डाली. वायरल होने की सनक में यह लड़का अपनी अर्थी सजाकर बीच सड़क पर लेट गया. नाक में रूई ठूसकर और शरीर पर कफन ओढ़कर लेटे हुए इस लड़के को जिसने भी देखा ड्रामा देखने के लिए वहीं थम गया. इसके बाद लोग वहां खड़े होकर वीडियो बनाने लगे. इस रील पुत्र का नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है.






यह भी पढ़ें: इस देश में लोग मच्छरों का बर्गर बनाकर खाते हैं, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप


वायरल होने के लिए रचा पूरा ड्रामा


वीडियो में शख्स जिस जगह लेटा हुआ है वहां कासगंज पुलिस के बैरिकेट नजर आ रहे हैं. उसी जगह पर शख्स ने अपनी मौत का झूठा ड्रामा रचा और लाइक व्यूज पाने के चक्कर में खुद को मुसीबत में डाल बैठा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शख्स की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया. हाल ही में कई लोग रील बनाने के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ें हैं, बावजूद इसके रीलपुत्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: रिटायर्ड IFS अफसर को पत्नी ने थमाई सब्जी की लिस्ट, बताया कैसे खरीदने हैं प्याज और टमाटर- फोटो वायरल


अब एक रील अरेस्ट करते हुए बना लीजिए, बोले यूजर्स


वीडियो को  Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब एक रील अरेस्ट होते हुए भी बन जाती तो मजा आ जाता. एक और यूजर ने लिखा....पोर्शे ले आओ, अभी उठकर भाग जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...रील के पीछे लोग पागल हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें: भारत के इस बाज़ार में मिलता है हर जानवर का मीट, कुत्ते-बिल्ली और चूहे भी नहीं बचते