Video: 'ये आसान ऑप्शन नहीं था, लेकिन...', नौकरी छोड़ने के बाद खुशी से झूमा शख्स, पोस्ट शेयर कर बताई वजह
Man Quits Job Happily: शख्स तेज बारिश में भी खुशी से झूम रहा है. इसके साथ ही वह खुशी से- मैंने नौकरी छोड़ दी... मैंने आखिर 9 से 5 की नौकरी छोड़ दी कहते दिख रहा है.
Viral Video: दुनियाभर में लोग घर-परिवार चलाने के लिए रोज नौकरी करते हैं. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो अपनी जॉब से कतई संतुष्ट नहीं हैं और ऑफिस के प्रेशर को मजबूरी नहीं मानते हैं. इतना ही नहीं, वह नौकरी छोड़कर, अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना ज्यादा पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स नौकरी छोड़ने के बाद खुशी से झूमते नजर आ रहा है. शख्स ने वीडियो शेयर कर नौकरी छोड़ने की खास वजह भी बताई है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दिया है.
दरअसल, इस वीडियो में फ्रांसीसी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर फैब्रीज़ियो विलारी मोरोनी नजर आ रहे हैं, जो तेज बारिश में भी खुशी से झूम रहे हैं. इसके साथ ही वह खुशी से- मैंने नौकरी छोड़ दी... मैंने आखिर 9 से 5 की नौकरी छोड़ दी कहते दिख रहे हैं. शख्स के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मैंने जब नौकरी शुरू की थी तो सोचा नहीं था कि एक दिन कंटेंट क्रिएटर बन पाऊंगा. मैं गलत था, मैं अपनी क्षमता को समझ नहीं पाया. हर दिन मुझे सैकड़ों मैसेज आते थे कि मेरा कंटेंट लोगों के लिए काफी मददगार है. इसलिए आखिरकार मैंने ये ऑप्शन चुना है. ये आसान विकल्प नहीं था लेकिन मैंने ये फैसला अपने भविष्य के लिए लिया है."
View this post on Instagram
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो को 60 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, "ये समझने में मुझे सालों लग गए कि मेरा मकसद क्या है." एक और यूजर ने लिखा, "कई बार जिंदगी में ऐसे फैसले सही साबित होते हैं."
ये भी पढ़ें-