टाइम से नहीं पहुंची तो शख्स ने बीवी को एयरपोर्ट पर ही छोड़ा, अकेले ही पकड़ ली फ्लाइट, कहा- तुम दूसरी बुक कर लेना
शख्स को अपनी बेटी से मिलने के लिए दूसरे स्टेट जाना था. इसलिए उसने अपना और अपनी पत्नी मेग का फ्लाइट में टिकट करवाया था. हालांकि एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर ही बीवी ने कहा कि उसे स्टारबक्स कॉफी चाहिए.
पुरुषों को महिलाओं की एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं आती है. अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन-सी आदत है. दरअसल वो आदत लेट आने की है. ज्यादातर महिलाओं के साथ यह समस्या देखी जाती है कि वे अक्सर अपने पार्टनर से तय समय पर नहीं मिलने आतीं और उन्हें बहुत ज्यादा इंतजार करवाती हैं. कई बार तो पुरुष इसकी वजह से उनसे चिढ़ने भी लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ पेसिफिक नॉर्थवेस्ट के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ भी हुआ.
47 साल के व्यक्ति को अपनी बेटी से मिलने के लिए दूसरे स्टेट जाना था. इसलिए उसने अपना और अपनी पत्नी मेग का फ्लाइट में टिकट करवाया था. दोनों साथ में ही फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. हालांकि एंट्री गेट पर ही बीवी ने कहा कि उसे स्टारबक्स कॉफी चाहिए. शख्स ने उसे स्टारबक्स कॉफी लेने जाने की इजाजत देकर कहा कि वह फ्लाइट टेक ऑफ करने से पहले आ जाए.
स्टारबक्स कॉफी के लिए बीवी ने की देरी
शख्स ने अपनी बीवी का काफी समय तक इंतजार किया. लेकिन वह नहीं आई. तभी फ्लाइट पकड़ने के लिए लास्ट कॉल आई. शख्स ने तब भी वेट किया, लेकिन वह फिर भी नहीं आई. उसने कई बार बीवी को फोन भी किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. एयरलाइन क्रू ने शख्स से कहा कि या तो वह अपनी पत्नी के साथ यहीं रुक जाए या वह अकेले ही फ्लाइट पकड़ ले. जिसके बाद शख्स ने फैसला किया कि वह अकेले ही फ्लाइट पकड़ेगा. बीवी एयरपोर्ट पर स्टारबक्स कॉफी पी रही थी, जबकि शख्स फ्लाइट में बैठकर अपनी बेटी से मिलने के लिए रवाना हो गया. इसके बाद शख्स ने अपनी बीवी को फोन किया और कहा कि वह दूसरी फ्लाइट बुक करके आ जाए.
लोगों ने किया शख्स का सपोर्ट
शख्स ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं था जब उसकी पत्नी ने देरी की हो. पहले भी कई बार वह ऐसा कर चुकी है, जिसकी वजह से फ्लाइट मिस हो जाती थी. शख्स ने Reddit पर लोगों से सवाल किया कि क्या उन्होंने अपनी पत्नी को एयरपोर्ट पर छोड़कर गलत किया या उनका उसे छोड़कर फ्लाइट पकड़ने का फैसला सही था? शख्स द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में कई लोगों ने कहा कि उन्होंने एकदम सही फैसला किया. पत्नी को सबक सिखाने की जरूरत थी. क्योंकि उसने ऐसा कई बार किया था.
ये भी पढ़ें: iPhone 15 की बिक्री शुरू होते ही दुबई मॉल में मची भगदड़, लोगों को रोकने में सिक्योरिटी गार्ड के छूट गए पसीने- VIDEO