हिमस्खलन (Avalanche) के दौरान पहाड़ पर चढ़ने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बेहद ही डरावने वीडियों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक शख्स हिमस्खलन के दौरान कैसे जान को खतरे में डालते हुए पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. पर्वतारोही (Mountain Climber) ने जमीन से करीब 400 फीट ऊपर हिमस्खलन की चपेट में आने पर अपने अनुभव को साझा किया है. माउंटेनर लेलैंड निस्की (Leland Nisky) कोलोराडो में पहाड़ों पर बर्फ के रास्ते पर चलते हुए ऊपर चढ़ रहा था तभी हिमस्खल में फंस जाता है. फिर वो अपने टूल्स के माध्यम से ऊपर चढ़ने की कोशिश करते दिखाई देता है. ये दृश्य बेहद ही डरावना और होश उड़ाने वाला था.
हिमस्खल के दौरान पहाड़ पर चढ़ता शख्स
क्लाइंबिंग मैग्जीन (Climbing Magazine) के मुताबिक वह अकेला था. अनियंत्रित और बड़े हिमस्खलन को लेकर वो रास्ते से अवगत था. 8 फरवरी की सुबह कम खतरे का पूर्वानुमान देखते हुए उसने चढ़ाई के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. लेकिन उसका फैसला सही नहीं था. वो आगे बढ़ रहा था इस बीच जो हुआ वो उनके जीवन के सबसे भयंकर और खौफनाक अनुभवों में से था. इंस्टाग्राम वीडियो (Instagram Video) में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पर्वतारोही लेलैंड निस्की (Leland Nisky) को पहाड़ के किनारे पर बर्फ के बीच कुल्हाड़ी की तरह एक टूल्स का उपयोग करते हुए दिखाया गया है.
https://www.instagram.com/p/CZzo9CrJBNW/?utm_source=ig_web_copy_link
बेहद ही डरावना अनुभव
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जब हिमस्खलन (Avalanche) हिट होता है तो वो खुद को अपने स्थान पर सुरक्षित करने के लिए टूल्स का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. बर्फ ऊपर से लगातार गिरती रहती है. यह सब तब होता है जब वो जमीन से करीब 400 फीट की ऊंचाई पर थे. पर्वतारोही ने क्लाइंबिंग पत्रिका को बताया है कि उन्होंने बर्फ को गिरते नहीं देखा था.
दो मिनट तक चलने वाले हिमस्खलन से वह कैसे बचे, इस बारे में निस्की ने कहा, "मुझे पता था कि अगर मैं डरता रहा तो शायद मैं मर जाता, इसलिए मैंने अपनी सांस को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित किया और उपकरण की मदद से पहाड़ को मजबूती के साथ पकड़ा." इस महीने की शुरूआत में शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लोग इस खूब कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
क्या सच में होते हैं एलियंस? पाकिस्तान में एलियंस का विमान दिखने का दावा, वीडियो भी आया सामने
रोजाना 30 हजार से ज्यादा लोग करते हैं इस शख्स की डिनर प्लेट का इंतजार, ये है खास बात