Video: 'मुझे कोई गर्लफ्रेंड दान कर दो'... अपने कपड़ों पर ये पोस्टर चिपकाकर घूमता दिखा शख्स, देखें वीडियो
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें एक शख्स को गर्लफ्रेंड की तलाश में देखा जा रहा है. इस दौरान वह दिल्ली मेट्रो के अंदर सफर करते हुए गर्लफ्रेंड की तलाश में दिख रहा है.
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो एक ओर जहां मुंबई की लोकल ट्रेन की तरह शहर की लाइफ लाइन बनती जा रही है. जिसमें आए दिन लाखों यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचते देखा जाता है. वहीं अब यह मेट्रो कुछ कंटेंट क्रिएटरों को भी नई पहचान दिला रहा है. जिसके कारण आए दिन सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर दिल्ली मेट्रो में घुस कर अजीबोगरीब हरकत करते देखे जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें कुछ लोगों को अजीबोगरीब हरकत करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान हो गए हैं. हाल ही में एक शख्स को दिल्ली मेट्रो के अंदर तौलिया और बनियान पहने सफर करते देखा गया था. जिसके बाद अब यह कंटेंट क्रिएटर दिल्ली मेट्रो में गर्लफ्रेंड की तलाश में देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड की तलाश में शख्स
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मोहित गौहर नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में शख्स अपनी जैकेट के आगे एक पेपर चिपकाते देखा जा रहा है. जिसमें 'डोनेट मी ए गर्लफ्रेंड' लिखा हुआ है. जिसे लगाकर वह मेट्रो में एंट्री करने के साथ ही एस्केलेटर पर चढ़ते और फिर मेट्रो में सफर करते नजर आ रहा है. जिसे देख मेट्रो में खड़े लोगों को हंसते देखा जा रहा है.
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 86 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. फिलहाल वीडियो को देख यूजर्स अपने हंसी भी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं एक महिला यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'मुझे बता देता जनकपुरी ही आ जाती सीधा.' एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया 'क्या जिंदगी है पूरी दुनिया घूम के आ गया फिर भी कोई नहीं मिली.'
यह भी पढ़ेंः Video: साधु ने अंजान लंगूर को दिया खाने को खाना और पीने को पानी,